Sahara India Refund : सहारा के निवेशकों को क्यों नहीं मिल रहा पैसा? खेल बड़ा है..ऐसे समझिए

Sahara Refund : 14 नवंबर 2023 में सहारा इंडिया (Sahara India) के मालिक सुब्रत राय का निधन हो गया। उनके निधन के बाद लोगों के मन में यही सवाल था कि क्या अब उनका पैसा (Sahara Refund) उन्हें कभी नहीं मिल पाएगा? मगर सरकार ने लोगों को यह आश्वासन दिया कि उन्हें उनका पैसा जरूर मिलेगा। अब यह सवाल है की लोगों को और कितना इंतजार करना पड़ेगा?

खबरों के अनुसार रिफंड (Refund) के लिए बनाए गए पोर्टल (Portal) पर आवेदन और फिर जांच के बाद लोगों का पैसा डेढ़ महीने के अंदर रिफंड हो जाएगा। जो लोग प्रमाणिकता साबित करने के लिए सही दस्तावेज उपलब्ध कराएंगे उन्हें रिफंड मिलेगा।

कब तक मिलेगा निवेशकों को उनका पैसा?

सुप्रीम कोर्ट ने साल 2012 में अपना फैसला सुनाते हुए सहारा इंडिया में निवेश करने वाले तीन करोड़ निवेशकों का पैसा ब्याज सहित लौटाने का आदेश दिया था। इसके बाद एक पोर्टल बनाया गया जिस पर आवेदन कर और प्रामाणिक दस्तावेज जमा करने, और उसकी जांच के बाद लोगों को उनका पैसा वापस मिल जाएगा। इस पोर्टल पर अब तक गई लोग आवेदन कर चुके हैं। मगर अब तक उन्हीं निवेशकों को रिफंड (Sahara Refund) दिया जा रहा है जिन्होंने अधिकतम ₹10000 तक का निवेश किया हो।

9.88 करोड़ निवेशकों के फंसे है 86,673 रूपए

आपको बता दें कि सहारा (sahara) की चार सहकारी समितियों सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसाइटी लिमिटेड, स्टार मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में 9.88 करोड़ निवेशकों के 88,673 रूपए फंसे हुए हैं। सहकारीता मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक 2024 के चुनाव से पहले अधिकतर निवेशकों का पैसा रिफंड हो जाएगा।