Saturday, July 27, 2024
India

कोर्ट मैरिज और रजिस्टर्ड मैरिज में क्या है अंतर? जानें- कब मिलते हैं 2.5 लाख रुपये….

Difference between Court and Registered Marriage : भारत की संस्कृति और सभ्यता में शादी को एक पारंपरिक कार्यक्रम माना जाता है. ऐसे में भारत में रहने वाले हर एक जाति धर्म और संप्रदाय की लोग अपने रीति रिवाज के साथ करना पसंद करते हैं. लेकिन इसी देश में एक और परम्परा चलती है.

जिसमें शादी करने वाले कपल के परिवार वालों की बिना इजाजत के शादी करने का, ऐसे लोगों के पास ऑप्शन के तौर पर कोर्ट और रजिस्टर्ड मैरिज होता है. जिसकी मदद से लोग एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है इन दोनों के बीच क्या अंतर होता है? अगर नहीं तो आइए आज हम इस आर्टिकल में जानते हैं..

कोर्ट मैरिज (Court Marriage)

कोर्ट मैरिज (Court Marriage) में कपल को अगर घर वाले स्पोर्ट नहीं करते हैं और उन्हें किसी बात को लेकर डर सताए रहता है कि, कहीं लड़के या लड़की की शादी किसी दूसरे से तो नहीं हो जाएगी, ऐसे में उनके पास ऑप्शन के तौर पर ये कोर्ट मैरिज बचता है यहां उन्हें उनके परिवार वालों को बुलाया जाता है.

अगर कोई आता है तो अगर कोई नहीं आता है तो भी कोर्ट की कागजी कार्यवाही के बाद उनकी शादी करा दी जाती है. ऐसे में उन्हें कई नियमों और कानून का पालन करना होता है. जिसके बाद वो किसी एक लड़का-लड़की से शादी नहीं कर सकता है. हालांकि, अगर बाद में दोनों की सहमति बनती है तो दोनों एक दूसरे से अलग हो सकते हैं. वहीं कोर्ट मैरिज करने के लिए 30 दिनों पहले आवेदन देना होता है.

रजिस्टर्ड मैरिज (Registered Marriage)

रजिस्टर्ड मैरिज (Registered Marriage) में कानूनी तौर पर लोगों को एक प्रमाण पत्र दिया जाता है. जिससे लोगों को एक दूसरे हमेशा जोड़कर यानी शादी के (बंधन में बंध) रहना पड़ता है. इस कदम को अक्सर लोग काफी परेशान होने के बाद ही उठाते हैं.

वहीं अच्छी बात ये है कि, इसमें कोई भी धर्म, जाती संप्रदाय का वायक्ति कर सकता है. इसके बाद उसे सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलता है. उदाहरण के तौर पर अगर कोई व्यक्ति किसी दलित या फिर अंतरजाति से शादी करने पर सरकार को ओर से ढेरों लाभ दिया जाता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।