कभी रेस्तराँ में गाने वाले ‘Bhuvan Bam’ कैसे बने देश के टॉप Youtuber, जानिए – उनकी कहानी…

Bhuvan Bam: आज हम एक ऐसे यूट्यूबर के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसने यूट्यूब की दुनिया में न सिर्फ अपनी सफलता का परचम लहराया है, बल्कि अब बॉलीवुड पर भी राज करने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं भुवन बम (Bhuvan Bam) की। भुवन बाम आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनकी कॉमेडी ने घर-घर तक पहुंचने का काम किया। आज उन्हें विज्ञापन, वेब सीरीज और फिल्मों में भी देखा जाता है। लेकिन इस सफलता के पीछे एक बड़ा संघर्ष रहा है। आइए आज विस्तार से जानते हैं।

भुवन बाम का जन्म 22 जनवरी को वडोदरा, गुजरात में हुआ था। भुवन (Bhuvan Bam) के जन्म के कुछ समय बाद ही उनके माता-पिता दिल्ली आ गए, जिसके बाद कॉमेडियन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से ही की। इसके बाद भुवन ने दिल्ली के शहीद भगत सिंह कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। भुवन को बचपन से ही कॉमेडी करना और गाने गाना बहुत पसंद था। ऐसे में उन्होंने कला के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का मन बना लिया था। इस सपने की ओर पहला कदम बढ़ाने के लिए भुवन ने एक रेस्टोरेंट में गायक के रूप में अपना करियर शुरू किया। लेकिन उनके माता-पिता को उनका ऐसे रेस्तरां में गाना पसंद नहीं था, इसलिए भुवन ने यह काम छोड़ दिया और अपने गाने खुद बनाने लगे।

फिर साल 2015 में भुवन ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया, जिसके बाद वो यूट्यूब की दुनिया के बेताज बादशाह बन गए। भुवन बाम एक के बाद एक सीढ़ियां चढ़ते गए और घर-घर में जाना पहचाना नाम बन गए। ‘बीबी के वाइंस’ की सफलता के बाद भुवन ने 2016 में अपना पहला म्यूजिक वीडियो ‘तेरी मेरी कहानी’ रिलीज किया, जिसके बाद उन्होंने ‘संग हूं तेरे’, ‘सफर’, ‘राहगुजर’ और ‘अजनबी’ रिलीज की। दुनिया में भी एक बड़ा धमाका हुआ था।

भुवन ने यूट्यूब वीडियो और गानों के अलावा अपनी एक्टिंग का भी जलवा दिखाया। वह सबसे पहले दिव्या दत्ता की सात शॉर्ट फिल्म ‘प्लस माइनस’ में नजर आए थे। साल 2018 में भुवन की नई यूट्यूब सीरीज ‘टीटू टॉक्स’ शुरू की, जिसमें शाहरुख खान मेहमान बनकर आए। लेकिन जब भुवन अपनी सफलता की सीढ़ियां चढ़ ही रहे थे कि उनकी निजी जिंदगी में एक ऐसा तूफान आ गया, जिसे झेलना उनके लिए बेहद मुश्किल था।

कोविड-19 के कारण भुवन बाम ने साल 2021 में अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था। लेकिन भुवन ने अपना सफर जारी रखा और इसी साल अपनी आठ एपिसोड की सीरीज ‘ढिंढोरा’ यूट्यूब पर रिलीज की, जिसे सभी ने पसंद किया। हाल ही में भुवन बाम ने वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ से अपना ओटीटी डेब्यू किया है।