जब वर्दी पहनकर माँ से मिलने खेत पहुंचा DSP बेटा, दिल छू लेगा ये Video..

न्यूज डेस्क: जब एक गरीब परिवार का लड़का अफसर बनता है तो माता-पिता के लिए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के घाटीगांव डीएसपी संतोष पटेल (DSP Santosh Patel) अपने काम को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। संतोष ने बीते दिनों अपनी मां के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में एसडीपीओ संतोष पटेल अपनी मां से मिलने खेत पहुंचे। वहां उन्होंने अपनी मातृभाषा में बात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

डीएसपी संतोष पटेल इन दिनों अपने इनोवेशन को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। वह 3 दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर सतना में ड्यूटी पर गए थे। वहां से लौटते समय संतोष वर्दी में पन्ना जिले के अपने गांव देव गांव पहुंचा. मां घर पर नहीं थीं तो संतोष उनसे मिलने खेत पहुंचे। वर्दी में संतोष और उसकी मां के बीच देशी भाषा में भावपूर्ण बातचीत हुई।

संघर्ष भरा सफर : संतोष पटेल का बचपन संघर्ष में बीता है। पन्ना जिले के देवगांव निवासी संतोष उसी गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ता था। संतोष को पढ़ाई के साथ-साथ पत्थर तोड़ने, जंगल में पौधे लगाने और तेंदू पत्ते इकट्ठा करने में अपने पिता की मदद करनी पड़ी। इसके बाद उन्हें उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना में प्रवेश मिल गया। यहां से 10वीं और 12वीं पास की। इसके बाद उन्होंने आईआईटी पास की और भोपाल से सिविल इंजीनियरिंग का कोर्स पूरा किया।

साल 2015 में संतोष ने कसम खाई कि जब तक उन्हें रेड लाइट की नौकरी नहीं मिल जाती, तब तक वे बचत नहीं करेंगे। इसको लेकर ग्रामीण संतोष को ताने मारते थे। इस बीच संतोष को फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी मिल गई। फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी के दौरान उन्होंने अपनी जिद पूरी करने के लिए पढ़ाई जारी रखी। आखिरकार साल 2018 में संतोष का चयन पुलिस उपाधीक्षक पद के लिए हुआ। इस खबर को सुनकर संतोष के परिवार समेत पूरा गांव खुशी में डूब गया।