Saturday, July 27, 2024
India

क्या आप जानते हैं पेट्रोल पंप पर Free मिलती है ये 5 सुविधाएं, जान लीजिए बहुत काम आएगा..

Free Petrol Pump Facility : आजकल सड़क पर गाड़ियों की संख्या बहुत ज्यादा है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार अच्छी सड़कें बनाए रखने और अच्छी यातायात व्यवस्था बनाने में लगी रहती है। लेकिन गाड़ी चलाने के लिए पेट्रोल की जरूरत होती है, जिसके लिए जगह-जगह पेट्रोल पंप होते हैं, जहां आप पैसे देकर अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवा सकते हैं, वहीं पेट्रोल पंप पर ऐसी सुविधाएं भी होती हैं, जिनका इस्तेमाल आप मुफ्त में कर सकते हैं। तो आइए इन फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

निःशुल्क शौचालय की सुविधा

दरअसल पेट्रोल पंप एक ऐसी जगह है जहां हर दिन हजारों लोग आते हैं। इसलिए यहां कुछ ऐसी सुविधाओं का होना जरूरी है, जिनका लोग अक्सर इस्तेमाल करते हैं। ऐसी ही एक सुविधा है शौचालय, पेट्रोल पंप पर महिला और पुरुष शौचालय का होना जरूरी है। यानी अगर आप लंबी यात्रा पर हैं और आपको टॉयलेट जाना है तो आप पेट्रोल पंप की लोकेशन में प्रवेश कर सकते हैं। अगर आपको किसी पेट्रोल पंप पर यह सुविधा नहीं मिलती है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं।

पेय जल की निशुल्क व्यवस्था

पेट्रोल पंप पर शौचालय के अलावा पीने के पानी की सुविधा भी होनी जरूरी है। आपने देखा होगा कि हर पेट्रोल पंप पर वॉटर आरओ लगा होता है। यहां से आप अपनी पानी की बोतल दोबारा भर सकते हैं और पानी भी पी सकते हैं। अगर पानी की सुविधा नहीं है तो आप पेट्रोल पंप मैनेजर से इसकी मांग कर सकते हैं।

मुफ्त हवा

पेट्रोल पंपों पर मुफ्त हवा भरने का प्रावधान भी जरूरी है। हर पेट्रोल पंप पर एक एयर पंप लगा होता है, जहां टायरों में हवा भरने का काम किया जाता है। इसके लिए कोई आपसे शुल्क नहीं ले सकता। इसके अलावा पेट्रोल पंप पर फर्स्ट एड बॉक्स और फोन की सुविधा भी है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।