Friday, July 26, 2024
India

KOTA बना मौत का अड्डा, सुसाइड से पहले लिखा “सॉरी मम्मी-पापा, मैं JEE नहीं कर पाई…”

Kota Student Suicide Case : देश में हर साल लाखों छात्र-छात्रा मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट परीक्षा देते हैं। इस परीक्षा में कई लोग सफल होते हैं और कई असफल हो जाते हैं। इस बीच कई छात्र अपना धैर्य खो देते हैं और मौत को चुन लेते हैं। ऐसी ही एक घटना राजस्थान के कोचिंग हब कोटा से आई है। पिछले सोमवार को जब देश के प्रधानमंत्री छात्रों को तनाव न लेने की सलाह दे रहे थे, उसी वक्त कोटा से एक और छात्र की आत्महत्या की खबर सामने आई।

खबर ये थी कि कोटा में जेईई मेन की तैयारी कर रही 12वीं की छात्रा निहारिका सिंह ने आत्महत्या कर ली। 30 जनवरी को जेईई मेन का पेपर होना था, उससे पहले उसने यह कदम उठाया। घटना बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के शिव मंदिर 120 फीट रोड की है। छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

बोरखेड़ा थाने के एएसआई रेवतीरमन ने मीडिया को बताया, शिव मंदिर 120 फीट रोड बोरखेड़ा निवासी विजय सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी। उनकी बेटी निहारिका जो 18 साल की थी। 12वीं क्लास में पढ़ रहा था। उनका जेईई एडवांस्ड का पेपर मंगलवार को होने वाला था। उन्होंने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे फंदे से उतारकर एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने निहारिका को मृत घोषित कर दिया। रिजनों ने बताया कि वह पढ़ाई को लेकर तनाव में थी।

माता पिता को कहा सॉरी

निखारिका आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखी। निहारिका लिखती हैं कि पापा, मम्मी मैं एक हारी बेटी, अच्छी नहीं हूं। छात्र ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था।

‘मम्मी, पापा, मैं जेईई नहीं कर पाई, इसलिए आत्महत्या कर रही हूं, मैं हारी हुई हूं, मैं अच्छी बेटी नहीं हूं। मुझे माफ करें।

चचेरे भाई विक्रम ने मीडिया को बताया कि निहारिका तीन बहनों में सबसे बड़ी थी। पिता विजय बैंक में गनमैन हैं। विजय सुबह ड्यूटी पर चला गया। निहारिका दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी। परिवार के अन्य सदस्य नीचे थे। सुबह करीब 10 बजे दादी ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। निहारिका ने गेट नहीं खोला तो दादी ने चिल्लाकर सबको बुलाया। जब हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि निहारिका गेट के ऊपर रोशनदान से लटकी हुई थी।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।