PM Modi ने कहा- “मैं एक YouTuber हूं…”, ऐसे बदलेगी देश की तकदीर…

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने युटुब के माध्यम से भारतीय यूट्यूबर्स को जोड़ने का काम किया है. 28 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युटयुबर्स के योगदान को देखते हुए खुद को एक यूट्यूब बताया. उन्होंने यूट्यूब के माध्यम से कहा कि पिछले 15 सालों से मैं युटुब से जुड़ा हुआ हूं मेरे पास सब्सक्राइबर्स की अच्छी खासी संख्या भी है.

इस बात को हम सभी जानते हैं कि यूट्यूब एक बड़ा प्लेटफार्म है इसका इस्तेमाल देश के विकास के लिए भी होता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यूट्यूब पर अपने कंटेंट के माध्यम से भारत की सेवा भी कर सकते हैं.

पीएम मोदी ने कहा चैनल को जरूर करें सब्सक्राइब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर 1.79 करोड़ सब्सक्राइबर अभी के समय में है. उन्होंने 26 अक्टूबर 2007 को यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू किया था. अगर आप प्रधानमंत्री से जुड़े किसी भी खबर के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां पर आपको समय-समय पर अपडेट मिलता रहता है. पीएम मोदी के चैनल पर 21000 से अधिक वीडियो भी अपलोड किया जा चुके हैं. तो आइए जानते आगे पीएम ने क्या कुछ कहा ?

युटयुबर्स देश के विकास में निभा सकते हैं भूमिका

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से युटुब क्रिएटर को लेकर कहा की आज के समय में भारत के 50000 से अधिक क्रिएटर और इंस्पायरिंग क्रिएटर यूट्यूबर्स चैनल पर मौजूद है. उन्होंने कहा कि इस बड़े अवसर को देखते हुए देश के बड़े-बड़े क्रिएटर समाज पर अपने कंटेंट के माध्यम से बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं और हम देश की बड़ी संख्या के बीच कुछ नया बदलाव भी ला सकते हैं.

पीएम ने कहा इन मुद्दों पर करें काम

प्रधानमंत्री ने अपने इस वीडियो में लोगों के साथ-साथ यूट्यूबर्स पर से भी अपील करते हुए कहा कि देश के बदलाव के लिए आप इन कंटेंट पर कम करें ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके. जिसमें स्वच्छता अभियान से लेकर डिजिटल लेनदेन की बात कही गई है. पीएम मोदी ने सबसे पहले स्वच्छता अभियान को लेकर कहां की पिछले 9 साल से स्वच्छता मिशन पर हम बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं.

छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज इस काम को आगे बढ़ाने में योगदान निभा रहे हैं. आप यूट्यूबर्स भी इस स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकते हैं.

पीएम ने आगे कहा कि डिजिटल लेनदेन आज देश में बड़े पैमाने पर काम कर रहा है. एक समय था. लोगों के जेब में पैसा नहीं बचता था. लेकिन आज लोग इस डिजिटल पेमेंट के माध्यम से UPI जैसे शानदार सिस्टम का लाभ उठा रहे हैं. हालांकि, अभी भी भारी संख्या में लोग कैसे हैं. जिन्हें इस बारे में पता नहीं है उन्हें आप यूट्यूब के माध्यम से इस बारे में जानकारी दे सकते हैं.