Saturday, July 27, 2024
India

10 रुपये लीटर सस्ते होंगे पेट्रोल-डीजल! सरकार ने दिया यह बड़ा अपडेट, जानिए-

डेस्क : इस नए साल के मौके पर देशवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। इस महंगाई के बीच लोग पेट्रोल-डीजल के खर्च से परेशान रहते हैं। ऐसे में अब उन्हें राहत मिलने वाली है। इस नए साल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कटौती होगी।

बताया जा रहा है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कटौती होगी। सूत्रों के मुताबिक, पेट्रोलियम मंत्रालय ने 8-10 रुपये प्रति लीटर की कटौती का प्रस्ताव तैयार किया है। इस पर प्रधानमंत्री की मंजूरी बाकी है।

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की वजह

दरअसल, मंत्रालय ने तर्क दिया है कि आयातित कच्चे तेल की खरीद कीमत में भारी गिरावट आई है। इस कच्चे तेल को पेट्रोल और डीजल बनाने के लिए रिफाइनरी में भेजा जाता है। वित्त वर्ष 2023-24 (अप्रैल-मार्च) के दौरान अब तक कच्चे तेल की कीमतें औसतन 77.14 डॉलर प्रति बैरल रही हैं, जिसमें केवल दो महीनों में वृद्धि देखी गई है – सितंबर में 93.54 डॉलर और अक्टूबर में 90.08 डॉलर। 2022-23 में कच्चे तेल की औसत कीमत 93.15 डॉलर प्रति बैरल थी।

तेल कंपनियों ने कमाया खूब मुनाफा

6 अप्रैल, 2022 से दोनों ईंधन की पूर्व-रिफाइनरी कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने से, चालू वित्त वर्ष में कच्चे तेल की कम कीमतों के कारण तीन राज्य तेल विपणन कंपनियों – इंडियन ऑयल कॉर्प, भारत पेट्रोलियम कॉर्प और हिंदुस्तान पेट्रोलियम को बड़ा मुनाफा हुआ है। इस वित्तीय वर्ष के पहले छह महीनों में IOC, BPCL और HPCL ने मिलकर 58,198 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।