Thursday, July 25, 2024
Business

Water Plant : बेहद कम लागत में शुरू करें पानी प्लांट का बिजनेस, हर महीने होगी जमकर कमाई..

How To Start Water Plant Business In India :  हमारे देश में इस समय वाटर प्लांट का बिजनेस काफी अच्छा चल रहा है और लोग इससे लाखों रुपए की कमाई भी कर रहे हैं। अगर आप भी चाहे तो पानी का प्लांट लगाकर हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। पिछले कुछ सालों से घरों में पीने के साथ पानी की मांग बढ़ती ही जा रही है। इसलिए आजकल लोग अपने घर बोतल बंद पानी मंगवा कर पीना ही पसंद कर रहे हैं।

इसके अलावा कई लोग हैं जो वॉटर सप्लायर की दुकान पर खुद ही जाकर पानी की बोतल खरीद कर घर लाते हैं। इसलिए देश में साफ पानी की मांग बढ़ते हुए देखकर बाजार में इसकाकारोबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस तरह से आप यह बिजनेस करके लाखों रुपए की कमाई भी कर सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि वाटर प्लांट का बिजनेस आप कैसे शुरू कर सकते हैं?

इसके लिए आपको सबसे पहले एक कंपनी बनानी होगी और इस कंपनी को कंपनी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड करवाना होगा। इतना सब कुछ करने के बाद आपको 1000 से लेकर 1500 फीट जगह की जरूरत होगी, जिसमें जहां आप बोरिंग, आरओ, चिलर मशीन, केन आदि जरूरी सामानों को रख सकें।

इतनी सब तैयारी पूरी कर लेने के बाद आपको प्रशासन से लाइसेंस लेना होगा और ISI नंबर भी प्राप्त करना होगा। इसके बाद आपको बिजनेस को शुरू करने के लिए 20 लीटर के 100 कैन खरीदने होंगे।

इसके अलावा बोरिंग, आरओ, चिलर मशीन इन सबको मिलाकर आपका करीब 4 से 5 लाख रुपये तक का खर्च आएगा। वाटर प्लांट लगा लेने के बाद आपको हर दिन 1000 लीटर पानी को शुद्ध करके बेचना है। अगर आप ऐसा हर रोज करते है तो हर महीने 30,000 रुपये से 50,000 रुपये तक की कमाई करके अपना अच्छा बिजनेस कर सकते है।

अगर आप सालाना आधार पर इस कमाई की गणना करते है तो आप तकरीबन 3.60 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपए के बीच हो सकती है। अगर इसके बाद आपकी कंपनी का पानी पसंद आ जाता है तो आपकी कमाई और भी ज्यादा बढ़ सकती है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।