Saturday, July 27, 2024
India

भारत के 1 रुपये के आगे पाकिस्तान की कितनी है औकात? जानकर हंस पड़ेंगे आप….

डेस्क : पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। आजादी के समय भारत और पाकिस्तान के रुपए की कीमत बराबर थी। लेकिन आज पाकिस्तान के रुपये की कीमत ऐसी है कि वह भारत के रुपये से काफी पीछे है।

अब 76 साल में बहुत कुछ बदल गया है। जहां भारत आज चांद पर पहुंच गया है वहीं पाकिस्तान पाई-पाई को तरस रहा है। पाकिस्तानी रुपये की कीमत भी काफी कम हो गई है। आज हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।

पाकिस्तानी रुपया इतना कमजोर

आपको बता दें कि पाकिस्तानी रुपया भारतीय रुपये से साढ़े तीन गुना कमजोर है। एक भारतीय रुपया 3.41 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है। इसका मतलब यह है कि अगर आप भारत से 1 लाख रुपये लेकर पाकिस्तान जाते हैं तो वहां आपके 1 लाख रुपये की कीमत 3 लाख 41 हजार रुपये हो जाएगी। इससे साफ हो जाता है कि पाकिस्तानी करेंसी कितनी गिर गई है. रुपयों के अलावा पाकिस्तान हर क्षेत्र में भारत से काफी पीछे है।

भारत की तुलना में पाकिस्तान की स्थिति

पाकिस्तान हर क्षेत्र में भारत की तुलना करता रहता है लेकिन वह किसी भी क्षेत्र में भारत का मुकाबला नहीं कर पाता। हालात की बात करें तो भारत और पाकिस्तान की तुलना नहीं की जा सकती। आज के समय में पाकिस्तान हर छोटी-छोटी चीज के लिए मोहताज हो गया है।

आज पाकिस्तान अर्थव्यवस्था के मामले में 42वें स्थान पर है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आज भारत की जीडीपी 3.46 ट्रिलियन डॉलर है। जबकि पाकिस्तान इस समय केवल 376 अरब डॉलर पर स्थित है। भारत के पास 572 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है जबकि पाकिस्तान के पास सिर्फ 7.8 अरब डॉलर है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।