LPG Cylinder : महज 600 रुपये में मिल रहा Gas Cylinder, जानें- किसे मिलेगा फायदा?

LPG Cylinder : हाल ही में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रसोई के सिलेंडर को लेकर बयान दिया है और बताया है कि पड़ोसी मुल्कों की तुलना में भारत गरीबों को सस्ती कीमत में गैस सिलेंडर देने में प्रभावी रहा है। भारत के मुकाबले पड़ोसी देश श्रीलंका, नेपाल, पाकिस्तान में गैस सिलेंडर की कीमत काफी ज्यादा है। संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने रसोई गैस की खपत की जानकारी भी दी है।

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बयान दिया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस की औसत खपत अप्रैल से अक्टूबर तक 3.8 सिलेंडर रिफिल तक सुधर चुकी है। यह आंकड़ा साल 2019-20 के समय 3.01 सिलेंडर रिफिल था और 2022-23 के दौरान ये आंकड़ा 3.71 सिलेंडर रिफिल का था। जिसमें इस साल अधिक सुधार देखने को मिला है।

इस स्कीम के तहत मिलेगा ₹600 में सिलेंडर

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब लोगों को रसोई गैस सिलेंडर पर सरकार ₹300 की सब्सिडी दे रही है। यह सब्सिडी देने के बाद दिल्ली में 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 603 रुपए हो गई है।

अगर आप राजधानी दिल्ली में रह रहे हैं और इस योजना के लाभार्थी है तो पहले आपको गैस सिलेंडर के लिए 903 रुपए देने होंगे और बाद में आपके खाते में ₹300 सब्सिडी के वापस जमा कर दिए जाएंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि श्रीलंका में 1032.35 रुपये, पाकिस्तान में 1059.46 रुपये और नेपाल में 1198.56 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा है।

LPG में बढ़े ग्राहक

केंद्रीय मंत्री ने बताया है कि साल 2014 में सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। उस समय इसमें 14 करोड़ LPG ग्राहक जुड़ चुके थे जिनकी संख्या अब 33 करोड़ हो चुकी है। लेकिन पीएम उज्ज्वला योजना में 10 करोड़ ग्राहक जुड़ चुके है। इस योजना को सरकार ने 2016 में शुरू किया था। इसका उद्देश्य गरीब वर्ग के लोगों तक सस्ती कीमत में LPG सिलेंडर पहुँचाना है।

PMUY के विस्तार को मंजूरी

हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक 3 साल में 75 लाख एलपीजी कनेक्शन जारी करने की योजना के विस्तार को मंजूरी दे दी है। अब पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन मिल जाने के बाद लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।

कैसे उठायें फायदा

  • इसके लिए आपको पीएम उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको जिस कंपनी का गैस सिलेंडर लेना है उसका चुनाव करना होगा।
  • अब अपनी जानकारी भरने के बाद सभी दस्तावेजों को सबमिट करना होगा।
  • अब अगर आप योग्य हुए तो आपको इस योजना के तहत कुछ दिन में गैस कनेक्शन जारी कर दिया जायेगा।