Friday, July 26, 2024
India

घर बैठे फ्री में मंगवाए Ram Mandir के उद्घाटन का प्रसाद- जल्दी यहाँ से करें आर्डर….

22 जनवरी का दिन तमाम भारतवासियों के लिए काफी खास दिन है। इस दिन अयोध्या के राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में रामलाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। हमारे देश के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हाथों होने वाली इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी महीनों से की जा रही है। भव्य तरीके से इस दिन प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होगा।

खादी आर्गेनिक नामक कंपनी ने किया दावा

जो लोग इस पावन अवसर पर अयोध्या में नहीं होंगे उसके लिए एक कंपनी ने अपनी तरफ से पहल की है। खादी ऑर्गेनिक (Khadi Organic) नाम की कंपनी ने यह दावा किया है कि वह राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन के दिन का प्रसाद लोगों को फ्री में बांटेगी। इस कंपनी ने यह दावा किया है कि राम मंदिर (Ram Mandir) के पहले दिन का प्रसाद भारत के हर घर में बांटा जाएगा।

कैसे कर सकते हैं बुकिंग

प्रसाद की बुकिंग (Booking) के लिए खादी आर्गेनिक की एक वेबसाइट बनाई गई है। यदि आप भी राम मंदिर के पूजा का प्रसाद पाना चाहते हैं तो Khadiorganic.Com से इसकी बुकिंग करा सकते हैं।

प्रसाद की बुकिंग के लिए सबसे पहले खादी ऑर्गेनिक (Khadi Organic) की वेबसाइट पर जाएं। वहां पर आपको “GET YOUR PRASHAD” का ऑप्शन दिखाई देगा। आप उस ऑप्शन पर क्लिक करें। प्रसाद की डिलीवरी के लिए वहां पर अपनी पूरी डिटेल भरें।

प्रसाद आपको बिल्कुल मुफ्त में दिया जाएगा। केवल डिलीवरी (Delivery) चार्ज के तौर पर आपको 51 रुपए देने होंगे। प्रसाद का पूरा पैसा कंपनी देगी। केवल लोगों से डिलीवरी (Delivery)चार्ज लिया जाएगा। कंपनी के सेल्स हेड आदर्श के अनुसार इस सब से जो भी इनकम आएगा उसे दान कर दिया जाएगा।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।