बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : 29 नवंबर से पहले पूरे हो जाएंगे चुनाव, EC का ऐलान

डेस्क : बिहार चुनाव के साथ देश की एक लोकसभा और 64 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. यह ऐलान चुनाव आयोग ने किया है. चुनाव आयोग ने कहा कि 29 नवंबर से पहले बिहार में विधानसभा चुनाव करा लिया जाएगा. हालांकि, अभी बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही चुनाव आयोग की ओर से चुनाव शेड्यूल जारी कर सकता है.

दरअसल, देश की एक लोकसभा और 64 विधानसभा सीटें रिक्त हैं. इन पर उपचुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग की अहम बैठक हुई. इस बैठक में सभी प्रदेशों के चुनाव अधिकारियों की रिपोर्ट की समीक्षा की गई. कई राज्यों ने कोरोना और बाढ़ के कारण उपचुनाव को आगे बढ़ाने की मांग की थी. चुनाव आयोग ने फैसला किया कि बिहार में विधानसभा चुनाव को 29 नवंबर 2020 से पहले कराया जाना है, ऐसे में रिक्त लोकसभा और विधानसभा की सीटों पर भी उपचुनाव एक साथ हो. चुनाव आयोग का कहना है कि एक साथ चुनाव कराने से सुरक्षाबलों के मूवमेंट और लॉजिस्टिक को लेकर दिक्कत नहीं आएगी.

15 सितंबर तक चुनाव का ऐलान संभव चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक 15 सितंबर के आसपास बिहार विधान सभा चुनाव के कार्यक्रमों का ऐलान हो सकता है. मतदान तीन चरणों में हो सकते हैं. क्योंकि कुछ इलाके मानसून के देर तक रहने की वजह से बाढ़ की जद में आते है, लिहाजा उन इलाकों में सबसे आखिर में मतदान कराने की योजना पर काम चल रहा है. निर्वाचन आयोग के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव को 29 नवंबर, 2020 से पहले पूरा कर लिया जाएगा। उसी दिन वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल समाप्‍त हो रहा है। उसी समय के देश के विभिन्न राज्यों की जिन 64 विधानसभा सीटों तथा एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराए जाएंगे, उनमें बिहार की बाल्‍मीकिनगर लोकसभा सीट शामिल है।

चुनाव आयोग ने बिहार के सभी राजनीतिक दलों से विधानसभा चुनाव कराने को लेकर उनकी राय मांगी थी। इसमें राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) व कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने फिलहाल चुनाव टालने का आग्रह किया था। सत्‍ताधारी एनडीए में शामिल एलजेपी ने भी कोरोना संक्रमण व बाढ़ के दौरान चुनाव कराने का विरोध किया था। हालांकि, निर्वाचन आयाेग ने चुनाव कराने का फैसला किया है तथा इसके लिए पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी।