Friday, July 26, 2024
India

अब बकाया बिजली बिल ऐसे कर सकते हैं भुगतान, विभाग ने लागू की नई व्यवस्था….

डेस्क : सरकार का दावा है कि देश के हर गांव तक बिजली पहुंच गई है। बिजली उपभोक्ता को मीटर लगवाना होता है। अब सामान्य मीटरों की जगह स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। लेकिन लोगों के सामने समस्या है कि पुराने मीटर पर बकाया बिजली बिल का भुगतान कैसे करें। इसका लिए वन टाइम सेटलमेंट का अधिकार सहायक विद्युत अभियंता को आ गया है। अब आप पुराना बिजली बिल एक बार जमा कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानें।

स्मार्ट मीटर से 300 दिन तक प्रतिदिन पैसा काटने का प्रावधान किया गया। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही थी। इसको लेकर कई बार हंगामा हुआ और तिलक मैदान स्थित बिजली कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों में तोड़फोड़ की गयी। मुजफ्फरपुर मंडल के विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने कई बार पटना मुख्यालय से पत्राचार किया। इसके बाद यह व्यवस्था लागू की गई है।

अब बिजली उपभोक्ता अपना बकाया बिजली बिल 300 दिन के अंदर कटवा सकते हैं या पूरा बिल एक बार में जमा कर सकते हैं। अधीक्षण विद्युत अभियंता ने बताया कि सभी सहायक विद्युत अभियंताओं को यह अधिकार दिया गया है। यदि कोई सहायक विद्युत अभियंता एकमुश्त बिजली बिल जमा करने में आनाकानी करता है तो मुझसे शिकायत करें। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

बांस बल्ली के सहारे शहर में बिजली आपूर्ति

जिले में बिजली के बुनियादी ढांचे को लेकर कई योजनाएं शुरू की गयीं। जर्जर पोल, तार व ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किये गये। इसके बावजूद लोगों को बांस बल्ले से निजात नहीं मिल सकी है। इससे हमेशा खतरा बना रहता है। आरके आश्रम बेला मोहल्ले में बाउंड्री के ऊपर से केबल तार गुजार कर छोड़ दिया गया है। इसको लेकर मोहल्ले के लोग भयभीत रहते हैं।

शिकायत मिलने के बाद विभाग के अधिकारी को हटाकर पोल पर शिफ्ट कर दिया गया। रामबाग मोहल्ले में कई वर्षों से बांस के खंभे पर कई घरों में बिजली की आपूर्ति की जा रही है। कंचन नगर में संस्कृत कॉलेज के पीछे वार्ड 46 में कई घरों में बांस से बांधकर आपूर्ति की जा रही है। शनिवार को वह बांस सड़ कर टूट गया। इससे कई घरों में चार-पांच घंटे तक आपूर्ति बंद रही।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।