Saturday, July 27, 2024
India

भारत के इस “हनुमान जी” के मंदिर में मुसलमान करते हैं पूजा, बड़ी दिलचस्प है कहानी….

डेस्क : श्री राम के सबसे प्रिय सेवक हनुमान जी का क्रोध बहुत अधिक है। हिंदू धर्म में उनकी पूजा करने वालों की कोई कमी नहीं है। लोग बड़ी आस्था के साथ हनुमान जी की पूजा करते हैं। देश के लगभग हर शहर में हनुमान जी के कई मंदिर मिल जाएंगे।

इन मंदिरों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। लेकिन इस देश में एक हनुमान मंदिर ऐसा भी है जहां मुस्लिम लोग पूजा करते हैं। ये जानकर आपको हैरानी होगी। लेकिन इस हनुमान मंदिर में मुस्लिम पूजा करते हैं। तो आइए जानते हैं इस शयन हनुमान मंदिर की कहानी।

हनुमानजी की पूजा करते हैं मुस्लिम

हिंदू धर्म में हनुमान जी का दर्जा बहुत ऊंचा माना जाता है। कहा जाता है कि हनुमान जी अमर हैं और आज भी धरती पर कहीं न कहीं मौजूद हैं। जहां भी रामायण का पाठ होता है वहां हनुमान जी अवश्य मौजूद रहते हैं। लेकिन भारत में एक ऐसा मंदिर भी है.

जहां पर मुस्लिम लोग हनुमान जी की पूजा करते हैं। यह बात सुनकर आप चौंक गए होंगे लेकिन यह सच है। कर्नाटक के गडग जिले के कोरीकोप्पा गांव में स्थित हनुमान मंदिर में मुस्लिम समुदाय द्वारा पूजा की जाती है। यह भारत का एकमात्र ऐसा हनुमान मंदिर है।

हिंदुओं ने गांव छोड़ा, मुसलमानों ने ली जिम्मेदारी

इसके पीछे की कहानी बताई जाती है कि बहुत पहले कर्नाटक के किस गांव में हैजा फैला था। और जिसके चलते गांव में रहने वाले सभी लोग गांव छोड़कर भाग गए थे। गाँव में कोई भी हिन्दू धर्म का व्यक्ति नहीं बचा था। गाँव के सभी मुसलमान भी गाँव छोड़कर चले गये थे।

लेकिन यहां का मंदिर काफी प्रसिद्ध था। इसके चलते निकटवर्ती गांव बदनी के कुछ मुस्लिम परिवार इस मंदिर में पूजा करते रहे। उन्होंने ही इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। तब से लेकर अब तक भगवान हनुमान की पूजा की जिम्मेदारी मुस्लिम समुदाय पर है और आज भी वे इसका पालन कर रहे हैं।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।