Friday, July 26, 2024
India

नए साल में Bihar को तोहफा- Purnia Airport बनने का सपना होगा सरकार….

Purnia Airport : नए साल की शुरुआत हो चुकी है। साल 2024 बिहार वासियों के लिए उम्मीद से भरा हुआ है। इस साल कई ऐसी परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा जो साल 2023 तक समाप्त नहीं हो पाया। बिहार में 9 नई सड़कें, गंगा नदी पर पुल और एक नेशनल हाईवे समेत 10 परियोजनाओं के पूरा होने की संभावना है। नए साल पर इन सभी परियोजनाओं के पूरे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

9000 करोड़ की लागत

बिहार में सड़क निर्माण, पुल निर्माण, हाईवे सहित 10 ऐसी परियोजना है जो इस साल के अंत तक पुरी की जाएगी। इन परियोजनाओं में 19 हजार 756 करोड़ रूपए खर्च किए जाने का अनुमान है। इन परियोजनाओं के अलावा नए साल में पूर्णिया एयरपोर्ट के काम को पूरा किए जाने की भी आशा जताई जा रही है।

पूर्णिया एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से बिहार वासियों को काफी सुविधा होगी। खासकर कोसी सीमांचल पूर्वी क्षेत्र के जिलों, झारखंड एवं नेपाल के पूर्वी तराई क्षेत्र के लोगों को इस एयरपोर्ट के शुरू होने का ज्यादा लाभ होगा।

पूर्णिया एयरपोर्ट का मामला 15 एकड़ भूखंड के अधिग्रहण को लेकर रुका हुआ है। यदि सब कुछ सही रहा तो साल 2024 में पूर्णिया एयरपोर्ट का शुभारंभ हो जाएगा। जिससे बिहार वासियों को काफी सहूलियत होगी।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।