Friday, July 26, 2024
India

सामने आया मुगलों का काला सच – जिसने अपनी सौतेली माँ से इश्क किया, फिर आगे जो हुआ…

दुनिया भर में मुगल वंश की लव स्टोरी तो शुमार है, आज कल के आशिक भी उन बादशाहों की तरह प्यार मोहब्बत करने की कसमें खाते हैं मुगल वंश में कई ऐसे बादशाह, है जिनकी प्रेम कहानी जन्मो जन्मांतर तक अमर हो गई है,इनमे चाहे जोधा अकबर हों, सलीम(Jahangir) और अनारकली(Anarkali) हो इनके अलावा भी कई ऐसे मुगल शासक हैं.

जो अपनी प्रेम कहानियों के लिए जाने जाते हैं शाहजहां और मुमताज की तो कहानी एक अलग ही मोड पर जाकर रुकी उनकी याद में शाहजहां ने ताजमहल बनवा दिया, आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम एक ऐसे मुगल शासक के राज से पर्दा उठाएंगे जिसके बारे में आपने सुना तो होगा लेकिन उसके पीछे की सच्चाई आपको नहीं पता होगी।

बेटे को हुई सौतेली मां से मोहब्बत

दरअसल हम बात कर रहे हैं उस बादशाह की जिसे अपनी सौतेली मां से प्यार हो गया नतीजा उन्हें जिंदा चुनवा दिया गया, यह कहानी आपने सुनी तो होगी लेकिन पूरी सच्चाई आपको पता नहीं होगी, आप जो सोच रहे हैं यह कहानी उन्हीं की है सलीम(Jahangir) और अनारकली(Anarkali) की लेकिन क्या आपको पता है की अनारकली(Anarkali) सलीम(Jahangir) की सौतेली मां है,

दरअसल अकबर(Akbar Mughal Emperor) के शासनकाल में अनारकली(Anarkali) मुगल साम्राज्य के शासक अकबर(Akbar Mughal Emperor) की कनीज बनीं. उसके बाद अनारकली(Anarkali) ने एक बेटे को जन्म दिया. जिसका नाम दानियाल(Daniyal Mirza)पड़ा अनारकली(Anarkali)अकबर(Akbar Mughal Emperor)की कनीज बन गई लेकिन कुछ समय बाद अनारकली(Anarkali) और सलीम(Jahangir) का प्रेम प्रसंग चलने लगा और धीरे-धीरे यह बात पूरे मुगल सल्तनत में फैल गई।

अकबर ने की अनारकली और सलीम को अलग करने की कोशिश

एक रिपोर्ट के अनुसार अकबर(Akbar Mughal Emperor) की पत्तियों में अनारकली(Anarkali) काली भी एक थी, जब मुग़ल सल्तनत में उनके बेटे(Jahangir) और उनकी पत्नी(Anarkali)के प्रेम प्रसंग की अफवाह फैलने लगी, तो अकबर(Akbar Mughal Emperor) ने उन दोनों को अलग करने की कई मुकम्मल कोशिश की लेकिन वह नाकामयाब रहे.

इसके बाद उन्होंने(Akbar Mughal Emperor) अनारकली को दीवार में चुनवा दिया और उन दोनों को अलग कर दिया। आपको बता दे जहांगीर यानी सलीम ने अनारकली(Anarkali) की याद में लाहौर में एक मकबरा मकबरा बनवाया जिसे अनारकली(Anarkali) मकबरा के नाम से जाना जाता है.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।