Friday, July 26, 2024
Knowledge

आखिर मस्जिद में नमाज क्यों नहीं पढ़ सकतीं महिलाएं? ऐसा करना है अपराध….

आपने यह तो सुना ही होगा की मुस्लिम लड़कियां और औरते आमतौर पर मस्जिद में नमाज नहीं पड़ती और बहुत सी ऐसी जगह है जहां पर उनको पुरुषों के साथ नमाज अदा करने के लिए पाबंदी लगाई हुई है लेकिन बहुत से ऐसे देश हैं जिसमें महिलाओं के मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए इजाजत दी गई है.

हम हमेशा सुनते हैं कि महिलाएं मस्जिद में नमाज नहीं पड़ सकती लेकिन सऊदी अरब(Saudi Arabia) के मक्का(Mecca)में इस्लाम की सबसे पवित्र मस्जिद में महिलाएं नमाज पढ़ती हैं हाल ही में सऊदी अरब(Saudi Arabia)की सरकार ने महिलाओं के लिए हज और उमराह करने की इजाजत दे दी है.

क्योंकि सऊदी अरब(Saudi Arabia) में महिलाएं दूर-दूर से आती हैं तो वहां की सरकार चाहती है कि वह लोग भी यहां पर पुरुषों की तरह ही यह सब चीज कर सकें. अब औरतों के लिए हाई या फिर उमराह करने के लिए पुरुषों की जरूरत नहीं है जो कि पहले अनिवार्य था. भारत और दुनिया के कई ऐसे देश है जिसमें महिलाओं को नमाज पढ़ने की परमिशन दी गई है लेकिन इसमें उनके धर्मगुरु कुछ नियम भी बताते हैं।

कुछ धर्म गुरुओं का यह मानना है कि अगर महिला पाक हो तो वह नमाज पढ़ सकती है लेकिन कुछ लोग इसका सख्त विरोध करते हैं वह कहते हैं कि अगर मस्जिद में औरत और पुरुष एक साथ नमाज पढ़ेंगे तो वह नमाज पर ध्यान न देकर एक दूसरे पर ध्यान देंगे जो कि गलत है.

साल 2020 में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड(All India Muslim Personal Law Board)ने कोर्ट को बताया था कि पुरुषों की तरह ही अब महिलाओं को भी मस्जिद में नमाज पढ़ने की पूरी इजाजत है. लेकिन इसके साथ ही कुछ देश ऐसे भी हैं जहां पर औरतों का नमाज पढ़ने एक आम बात है।

हिंदुस्तान के कई ऐसे जगह है जहां पर मस्जिदों में औरतों के नमाज पढ़ने पर कोई भी रोक-टोक नहीं है. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के शाहतापोटा स्थित जननी मस्जिद में सिर्फ महिलाएं ही नमाज अदा करती हैं। साल 2015 में अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्पेशल महिलाओं के लिए एक मस्जिद खोली गई थी जहां पर महिलाएं जाकर अपना नमाज़ पढ़े.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।