Saturday, July 27, 2024
Knowledge

Earth To Moon : अगर चांद तक सड़क हो तो कार से जाने में कितना समय लगता? जानें –

Earth To Moon : भारत के लिए बड़ी ही गर्व की बात है कि उसने हाल ही में चंद्रयान 3(Chandrayaan-3) को चांद के साउथ पोल में भेजा था इसके बाद से भारत के हर एक साइंटिस्ट को पूरी दुनिया में बेस्ट माना जा रहा है और हिंदुस्तान अब किसी से कम नहीं है.

पूरी दुनिया हिंदुस्तान को बधाइयां दे रही है क्योंकि हिंदुस्तान पहला देश है जिसे चांद के साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग की है बिना किसी समस्या के इससे पहले इतिहास में आज तक कोई भी चंद्रमा के इस कोने में नहीं पहुंच पाया ऐसे में इंडियन साइंटिस्टों ने और इसरो(ISRO)ने यह कमल करके दुनिया में एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है.

इतनी सारी उपलब्धियां के बाद से आज के समय में लोगों के दिमाग में चांद और साइंस को लेकर खूब सारी चर्चाएं होनी शुरू हो गई है लेकिन क्या कभी आपने यह चीज सोची है अगर धरती से चांद तक के बीच में रोड बना दिया जाए तो आपको अपनी गाड़ी से वहां तक पहुंचने में कितना समय लगेगा?

आपको यह सवाल थोड़ा अजीबोगरीब लगेगा लेकिन यह सवाल है तो बड़ा सोचने वाला कि अगर ऐसा हुआ तो फिर क्या होगा वह बात अलग है कि अभी साइंस में या फिर किसी भी टेक्नोलॉजी ने इतनी तरक्की नहीं करी है कि वह यहां से चांद तक के बीच में सड़क बना दे और ना ही ऐसी कोई गाड़ी बनी है जो धरती से चांद तक का सफर तय कर पाए.

जैसा कि हम सब जानते हैं कि ना तो चांद एक जगह खड़ा है और ना ही धरती यह दोनों ही घूमते रहते हैं चांद लगातार धरती की परिक्रमा करता रहता है और धरती सूरज की परिक्रमा करती रहती है तो यह देखने के बाद साफ पता चलता है कि फिलहाल रोड बनाना बिल्कुल भी मुमकिन नहीं है.

अगर हम लोग यह चीज मान भी लेते हैं की धरती से चांद तक के बीच में रोड बन भी जाता है और यह भी मान लेते हैं कि हम गाड़ी में बैठकर चांद तक का सफर तय भी कर लेते हैं तो इस सफर के बीच में हमें कितना समय लगेगा कभी यह सोचा है.

धरती से चांद की दूरी लगभग 384,400 किलोमीटर है अगर हम लोग गाड़ी से 100 किलोमीटर की रफ्तार से इस रोड पर चलते हैं तो हमें 3844 घंटे लगेंगे यानी लगभग लगभग 160 दिन मतलब आपका आधा साल तो चांद पर पहुंचने में ही लग जाएगा।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।