Saturday, July 27, 2024
India

अब देश के पहाड़ी क्षेत्रों में बनेंगे 400 से ज्यादा शानदार रोपवे, Nitin Gadkari ने बताया प्लान….

Ropeways in India : पिछले कुछ समय से सरकार देश में पर्वतमाला को बढ़ाने की योजनाओं पर काम कर रही है, इस योजना के तहत सरकार अब 400 परियोजनाओं को मंजूरी दे सकती है. केंद्र सरकार आने वाले 5 साल में पहाड़ी इलाकों में 400 परियोजना बनाने का विचार कर रही है.

केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बताया कि पर्वतमाला परियोजना के तहत सरकार यहां पर पर्वतमाला में परियोजनाओं के ऊपर काम करने की सोच रही है. यह परियोजनाएं देश के लिए बहुत ही फायदेमंद है हम लोगों ने इस परियोजनाओं पर 1.25 लाख करोड़ रुपये का प्लान बनाया है ताकि इसे हम परियोजनाओं की संख्या बढ़कर 400 तक का कर सकें।

सरकार ने पिछले साल रोपवे (Ropeway) को लेकर कहा था कि वह 1200 किलोमीटर का रोपवे बनाना चाहती है जिससे कि लोगों को फायदा मिले. सरकार “मेक इन इंडिया” (Make in India) के तहत 250 से ज्यादा परियोजनाओं पर काम करने की सोच रही है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि हिंदुस्तान तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और फिलहाल हम अर्थव्यवस्था के हिसाब से दुनिया में पांचवें नंबर पर है और हम अगले 5 साल में इसे तीसरे नंबर पर ले जाना चाहते हैं इसलिए हमें देश में एक मजबूत बुनियादी ढांचे की जरूरत है

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने धौला कुआं से मानेसर (Manaser)वाले हाईवे को लेकर भी अपनी चिंता जताई उन्होंने कहा अगर हम इस रोड को और विकसित करते हैं तो इस पर जाम कम लगेगा और लोग आसानी से अपने काम और घर पर टाइम से पहुंच सकते हैं।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।