Saturday, July 27, 2024
India

LPG Price : नए साल पर खुशखबरी- रसोई गैस की कीमतों में हुई कटौती, अब ये हैं नई कीमत….

LPG Price : आज इस साल का पहला दिन है। साल के पहले दिन सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर उन्हें तोहफा दिया है। इसी कड़ी में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है, हालांकि 22 दिसंबर को जहां इस सेगमेंट में 39 रुपये प्रति सिलेंडर से ज्यादा की कटौती हुई थी.

वहीं इस बार इसमें थोड़ी कटौती हुई है। नए साल पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 1.50 रुपये की कटौती की है। नई कीमत आज से लागू हो गई है। वैसे, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

क्या हैं नई दरें?

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, 19 किलो वाले इंडेन सिलेंडर की नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं – और दिल्ली में इसका रेट 1755 रुपये, कोलकाता में 1869 रुपये, मुंबई में 1708 रुपये और चेन्नई में 1924 रुपये प्रति सिलेंडर है।

घरेलू सिलेंडर की बात करें तो 14.2 किलोग्राम इंडेन सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902 रुपये और चेन्नई में 918 रुपये है। 30 अगस्त 2023 के बाद 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है

घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर

घरेलू एलपीजी सिलेंडर यानी 14 किलो वाले सिलेंडर की बात करें तो इस बार भी ग्राहकों को निराशा हाथ लगी है। कई महीनों से घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें आखिरी बदलाव 30 अगस्त को हुआ था।

मतलब 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 4 महीने से स्थिर है। फिलहाल दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 903 रुपये में मिल रहा है। चेन्नई में इसकी कीमत 918.50 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और कोलकाता में 929 रुपये है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।