जिस रस्सी से दी जाती है फांसी – आखिर क्या है उसका नाम

डेस्क : गुनहगारों को लगाई जाने वाली फांसी बिहार के बक्सर में तैयार की जाती है। यह बात तो हम बखूबी जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इस रस्सी को एक अलग नाम से भी बुलाते है। फांसी की सज़ा सुनाने के लिए एक निश्चित तारीख तय की जाती है और इस तारीख के आगे पीछे उस गुनेहगार का वजन एक नार्मल वजन पर लाया जाता है ताकि फांसी की प्रक्रिया पूरी हो।

इस रस्सी को फिलिपींस के पौधे से तैयार किया जाता है। इस पौधे का नाम मनीला है, और इस कारण इसको मनीला रस्सी कहा जाता है। यह एक तरह की गाडरीतार रस्सी होती है जिस पर किसी का कोई प्रभाव नहीं पड़ता और यदि यह रस्सी पानी में डूब जाए तो पानी को भी सोख लेती है। इस रस्सी की गांठ को खोलने में अच्छे अच्छे की जान निकल जाती है।

इस रस्सी का इस्तेमाल 1930 से किया जा रहा है क्योंकि इस रस्सी पर जिसको भी लटकाया जाता है, वह जिंदा नहीं बचता। यह एक खास प्रकार की रस्सी है इस पर आप कितना भी वजन लटका सकते हैं। कई देश तो इस रस्सी का इस्तेमाल पुल बनाने में करते हैं, यह रस्सी भारी वजन ढोने के काम आती है। यह रस्सी 80 किलो तक के आदमी को आराम से उठा लेती है।