Thursday, July 25, 2024
India

Pregnancy Job : प्रेग्नेंट करने पर मिलेंगे 10 लाख रुपए! जानिए- क्या है प्रेगनेंसी Scam ….

Pregnancy Job Scam : आज सोशल मीडिया के जमाने में लोगों को एक-दूसरे से संवाद करने और रचनात्मकता दिखाने का मौका आसानी से मिल जाता है। लेकिन इसी सोशल मीडिया पर कई धोखाधड़ी के मामले भी सामने आते रहते हैं। फेसबुक पर इस वक्त एक स्कैम चल रहा है। इस स्कैम का नाम ‘ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस’ है। इस स्कैम के तहत देशभर में लोगों को शिकार किया जा रहा है। जानिए स्कैम से जुड़ी हर बात।

प्रेगनेंसी स्कैम क्या है?

दरअसल, फेसबुक पर एक पेज की पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें एक महिला का कहना है कि वह शादीशुदा है लेकिन स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अपने पति से बच्चे नहीं पैदा कर सकती। महिला का यह भी कहना है कि वह किसी भी ऐसे पुरुष को 10 लाख रुपये देने को तैयार है जो उसे गर्भवती कर सके। वीडियो के अंत में, एक आदमी की आवाज़ गर्भावस्था के पूरे काम के बारे में बताती है और एक व्यक्ति इसका लाभ कैसे उठा सकता है।

कई लोग हुए इस घोटाले का शिकार!

अब तक कई लोग इस घोटाले का शिकार हो चुके हैं। इस मामले में बिहार पुलिस ने करीब आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके बावजूद इन घोटालों को बढ़ावा देने वाले कई फेसबुक पेज अब भी चल रहे हैं। आसानी से पैसा कमाने के चक्कर में कई लोग हजारों रुपये गंवा देते हैं और अक्सर शिकायत दर्ज कराने में भी शर्मिंदगी महसूस करते हैं।

अगर आपके साथ धोखाधड़ी हो जाए तो क्या करें?

अगर आप भी ऐसे किसी घोटाले का शिकार हुए हैं तो तुरंत पुलिस स्टेशन जाकर इसकी रिपोर्ट करें या नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर जाकर इसकी शिकायत करें। आपको बता दें कि इसे खासतौर पर साइबर संकट के मामलों में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।