Friday, July 26, 2024
Knowledge

Samosa Hindi Name : आखिर ‘समोसे’ को हिंदी में क्या कहते हैं? आज जान लीजिए असली नाम…

Know Samosa Hindi Name : भारत के अलग-अलग राज्यों में समोसा लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है. कुछ लोगों की सुबह नाश्ता समोसे से ही होता है तो कुछ लोगों को समोसे खाने की लत भी हो चुकी है. अब ऐसे में अलग-अलग जगह पर बनने वाला यह नाश्ता अपने खूबियों के लिए पसंद किया जाता है.

कुछ जगहों पर लोग इसे खाने के लिए लंबी लाइन लगाकर कतर में खड़े रहते हैं तो कहीं पर लोगों को खाने तक के लिए घंटों इंतजार करना होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर इसका हिंदी नाम क्या है अगर नहीं तो लिए आज इसका जवाब जानते हैं?

पार्टी है अधूरी

दरअसल, आज के समय में घर में छोटे कार्यक्रम से लेकर बाहर दोस्तों के साथ पार्टी करने जाने पर लोगों को समोसे की पार्टी जरूर देनी होती है. हालांकि, घर में किसी छोटे कार्यक्रम में समोसा आना लाजमी होता है. जिसके बिना पार्टी अधूरी रहती है. ऐसे में घर की महिलाओं में भी इसका डिमांड अधिक रहता है.

क्या है हिंदी नाम ?

यह बात जानकर आपको भी अचरज होगी क्योंकि बड़े-बड़े लोग इसे खाना पसंद करते हैं. लेकिन जब उनसे इसका हिंदी नाम पूछा जाए तो उन्हें भी भनक तक नहीं होगी कि आखिर इस हिंदी में क्या कहते हैं यदि आप भी नहीं जानते हैं तो आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की समोसे को हिंदी में शम्बूशकके नाम से जानते हैं. वहीं यह एक फारसी शब्द है और इसे फारसी में भरी हुई रोटी के नाम से जानते हैं.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।