Friday, July 26, 2024
India

ChatGPT को टक्कर देने Jio लॉन्च करेगा Bharat GPT, यहां- जानें पूरी डिटेल….

Bharat GPT : भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा है कि उनकी कंपनी और आईआईटी बंबई मिलकर ‘Bharat GPT’ बनाने के लिए काम कर रहे हैं। इसके अलावा जियो, टीवी के लिए एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी काम कर रहा है।

आकाश अंबानी ने ये बातें मुंबई में हो रहे आईआईटी बंबई के सालाना टेकफ़ेस्ट में कहीं। आनेवाले दिनों में जियो देश के लिए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का प्लेटफ़ॉर्म तैयार करने के लिए काम कर रहा है और साथ ही मीडिया, संचार और नए डिवाइसेज़ पर भी काम आगे बढ़ा रहा है।

आकाश अंबानी ने कहा कि आनेवाले समय में भारत दुनिया का एक प्रमुख ‘इनोवेशन सेंटर’ बनकर उभर सकता है। आकाश ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में भारत दुनिया को सबसे अच्छी सेवाएँ और सबसे अच्छे उत्पाद देने का केंद्र बनकर उभर सकता है।

जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि आनेवाले दशक में भारत 5 से 6 ट्रिलियन इकॉनोमी बनने की ओर बढ़ रहा है। आकाश अंबानी ने ये भी कहा कि 2024 उनके परिवार के लिए ख़ास होगा क्योंकि आनेवाले वर्ष में उनके छोटे भाई अनंत की शादी होनी है।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।