मुस्लिम परिवार से कैसे हुई Sunil Shetty की शादी, जानें- अथिया के मम्मी-डैडी की Love Story
Sunil Shetty : सुनील शेट्टी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर की श्रेणी में शुमार है. अपने करियर की शुरुवात उन्होंने एक एक्शन हीरो के रूप में करी और काफी नाम भी कमाया. सुनील शेट्टी की एक्शन हीरो के लिए काफी फिट मानी जाती है. इसके अलावा सुनील शेट्टी ने एक्शन अवतार को छोड़कर कॉमेडी फिल्मों में भी हाथ आजमाए और यह फिल्में काफी सफल भी रही.
31 साल पहले गुजराती लड़की हुई सुनील की शादी : बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी और आज से 31 साल पहले एक गुजराती लड़की माना कादरी से प्यार किया और शादी रचाई. सुनील शेट्टी और माना कि प्रेम कहानी काफी इंट्रेस्टिंग है आइये जानते है उनकी प्रेम कहानी की शुरुवात कैसे शुरू हुई

असल में सुनील शेट्टी की लव स्टोरी प्रेस्टीज शॉप से शुरू हुई थी उस समय मोबाइल फोन का जमाना नही हुआ करता था, सुनील शेट्टी ने माना कि बहन को अपना दोस्त बना लिया था ताकि वो माना के करीब रह सके, इसके बाद माला की बहन ने दोनों की बात करवाई और साल 1991 दोनों ने शादी कर ली

मुस्लिम लड़की से की शादी : सुनील शेट्टी ने माना कादरी से प्रेम विवाह किया, माना कादरी एक मुस्लिम समुदाय से आती है वही सुनील शेट्टी एक हिन्दू है, ऐसे में दोनों की यह प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है. दोनो ने एक दूसरे को लंबे समय से डेट किया और उसके बाद 1991 में शादी कर ली, दोनों के बच्चे अब बड़े हो चुके हैं।