राजद ने चलाया जनसंपर्क अभियान, बुथ कमेटी मजबूत करने पर जोर

मंझौल : राजद गरीब, शोषित, पीड़ित एवं दलितों की पार्टी है. तथा राजद सुप्रीमो लालू यादव ऐसे तबकों के मसीहा एवं खेवनहार हैं. उक्त बातें चेरियाबरियारपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सावित्री देवी ने जनसंपर्क अभियान के क्रम मे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंझौल मे कही. उन्होंने कहा केन्द्र एवं राज्य सरकार कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान गरीब मजदूरों के लिए सिर्फ घोषणाओं का सगुफा छोडऩे मे लगी है. जिसका धरातल की स्थिति से कुछ लेना देना नहीं है. बेहाल गरीब मजदूर रोजगार की समस्या से त्रस्त हैं.

उन्हें अपने बाल बच्चों के लिए दो जून की रोटी उपलब्ध कराने में कड़ी मोशक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान में जितनी परेशानी महामारी को लेकर नहीं है. उससे कहीं ज्यादा परेशानी गरीब मजदूरों को रोजगार समाप्त हो जाने के कारण पैदा हो गई है. पूर्व प्रत्याशी ने कहा पूरे प्रदेश में लूट, हत्या, अपहरण का बाजार गर्म है. जबकि सुशासन की ढोल पीटने वाली सरकार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जोड़तोड़ की राजनीति में जूट गई है. जिससे राजद को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

उन्होंने कहा दलित एवं पिछड़ो की आवाज सड़क से सदन तक उठाने वाले लालू प्रसाद को सामंतवादियों ने साजिश के तहत जेल में डालने का काम किया है. जिससे बिहार प्रदेश की जनता भलीभांति अवगत हो गई है. आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता सामंतियों को वोट की चोट से मुंह की खाने को मजबूर कर देगी. जनसंपर्क के क्रम मे पूर्व प्रत्याशी अति दलित एक्शन फोरम के अध्यक्ष अमित आनंद से मुलाकात कर विभिन्न रणनीतियों पर विचार विमर्श किया.

इस दौरान रमौली, महेशवाड़ा, पहसारा एवं मंझौल के विभिन्न मुहल्लों मे जनसंपर्क कर केन्द्र एवं राज्य सरकार की खामियों से लोगों को अवगत कराते हुए राजद के समर्थन में एकजुट होने की अपील की. साथ ही कार्यकर्ताओं से बुथ स्तर पर कमेटी मजबूत कर सरकार की खामियों का पोल खोलने का आहवान किया. मौके पर राजद नेता सच्चिदानंद ठाकुर,महेश यादव,दिलीप कुमार, विपुल सहनी,विजय कुमार राम, रामजीवन यादव सहित अन्य मौजूद थे.