Anjali Arora ने ठुमक-ठुमककर कर ली है करोड़ों में कमाई, बॉलीवुड अभिनेत्रियों को देती है कड़ी टक्कर..

Anjali Arora : सस्ते इंटरनेट और टिकटोक जैसे एप्प की वजह से देश मे कंटेंट क्रिएटर्स की भरमार हो गयी, जिसे देखो वो सोशल मीडिया पर रिल्स और कंटेंट बनाते रहते है। लेकिन इन कंटेंट क्रिएटर्स में से कुछ काफी सफल भी है और करोड़ो में कमाई भी कर रहे है, एक ऐसी ही कंटेंट क्रिएटर है अंजली अरोरा जो कि कच्चा बादाम सांग रिल्स काफी वायरल हुआ था, अंजली अरोरा आज काफी पॉपुलर है और अच्छी खासी कमाई कर रही हैं।

कितना कमाती है अंजली अरोरा : इंटरनेट सेनशेसन अंजली अरोरा की नेट वर्थ 3 करोड़ रुपये तक है और महीने के 3 से 4 लाख रूपये तक कमाती हैं। अपने एक वायरल रिल्स के बाद अंजली अरोरा ने ‘लॉकअप’ में काम किया जिसके बाद उन्हें खूब सारे अल्बम के भी आफर हुए और वो लगातार आगे बढ़ती चली गयी.

इंस्टाग्राम से करती है खूब कमाई : अंजली अरोरा की सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर 11.7 मिलियन फॉलोवर्स है और अपने एक Instagram पोस्ट से वो 50 से 1 लाख रुपये तक कमाती हैं।

ये भी पढ़ें   स्टाइलिश साड़ी पहन Kajal Raghwani ने दिखाया हुस्न का जलवा, हसीन लुक देख फिदा हुए फैंस -

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????