Indian student killed in Toronto: कनाडा में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की टोरंटो में हत्या हो गई. छात्र की हत्या गोली मारकर की गई है. टोरंटो में यूनिवर्सिटी के पास दिनदहाड़े उसकी हत्या कर दी गई. हत्या गुरुवार 25 दिसंबर को हुई. टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शिवांक अवस्थी की मौत पर दुख जताया है. टोरंटो पुलिस ने कहा कि उसकी टीम मामले की जांच शुरु कर दी है और हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
भारत ने दूतावास ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, हम कनाडा में टोरंटो स्कारबोरो यूनिवर्सिटी कैंपस के पास एक दुखद गोलीबारी की घटना में युवा भारतीय डॉक्टरेट स्टूडेंट शिवांकअवस्थी की दुखद मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते है. इस मुश्किल समय में पीड़ित परिवार के संपर्क में है और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर सभी जरुरी मदद दे रहा है. टोरंटो पुलिस ने कहा कि शिवांक अवस्थी को मंगलवार को हाइलैंड क्रीक ट्रेल ओल्ड किंग्स्टन रोड इलाके में गोली मारी गई है. जब तक पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तब तक शिवांक दम तोड़ चुके थे.
Indian student killed in Toronto: शिवांक की हत्या से टोरंटो स्कारबोरो यूनिवर्सिटी के छात्रों में डर और गुस्सा दोनों दिख रहा है. छात्रों का कहना है कि कैंपस वैली के अंदर उन्हें गोली मारे जाने से छात्रों के बीच चिंता बढ़ गई है. छात्रों का कहना है कि अब वो कैंपस के अंदर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
शिवांक लाइफ साइंसेज का थर्ड इयर का स्टूडेंट था. शिवांक टोरंटो स्कारबोरो यूनिवर्सिटी की चीयरलीडिंग टीम के सदस्य थे. उनकी मौत पर टीम ने कहा कि हम अपने प्यारे शिवांक अवस्थी के अचानक चले जाने से बहुत दुखी और सदमें में हैं. वह अपने प्रोत्साहन और समर्थन से अभ्यास के दौरान सभी का हौसला बढ़ाते थे.
Indian student killed in Toronto: लगातार हो रही हत्या
टोरंटो में यह इस साल की 41वीं हत्या हैं. कुछ दिन पहले ही टोरंटो से भारतीय नागरिक हिमांशी खुराना के मर्डर की भी खबर सामने आई थी. भारत की रहने वाली 30 वर्षीय हिमांशी खुराना का टोरंटो में मर्डर हो गया था. पुलिस को हिमांशी के पार्टनर पर शक था. हिमांशी खुराना की मौत पर भी भारतीय दूतावास ने शोक व्यक्त किया था.
ये भी पढ़ें: Bangladesh Voilence: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा जारी

