Saturday, July 27, 2024
Auto

Type of Number Plate : 8 तरह की होती हैं गाड़ी की नंबर प्लेट, किसे मिलती है कौन-सी? यहाँ जानिए-

Type of Number Plate : सड़कों पर दौड़ने वाली गाड़ियों में अक्सर सफेद और पीले रंग का नंबर प्लेट देखा जाता है. जिसमें सफेद रंग की प्लेट वाली गाड़ियों को प्राइवेट वाहन की श्रेणी में देखा जाता है और पीले रंग वाली नंबर प्लेट की गाड़ियों को कमर्शियल वाहन की श्रेणी में रखा जाता है.

लेकिन आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत में अच्छा अन्य तरह की नंबर प्लेट वाली गाड़ियां होती है. जिसे मिलकर भारत में कुल आठ तरह की नंबर प्लेट की गाड़ियां होती है. जिसके बारे में भिहत कम लोगों को ही जानकारी होती है तो लिए इस बारे में जानते हैं.

ये है कुल 8 रंग वाली नंबर प्लेट

  • रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) द्वारा 8 तरह की नंबर प्लेट को जारी किया जाता है.
  • सफेद और पीला
  • लाल और निला
  • हरे और काला
  • ऊपर की तरफ तीर के निशान वाली प्लेटें
  • भारत के राष्ट्रीय चिन्ह वाली लाल रंग की नंबर प्लेट शामिल है.

दरअसल, इन सभी का अपना एक अलग ही मकसद है. जिसके लिए इन्हें अलग-अलग रंग रूप दिया गया है. अब इसके बारे में अगर हम विस्तार से चर्चा करें तो शायद यह समझ में आए कि इनमें क्या अंतर है तो लिए इस बारे में जानते हैं ?

हरा रंग:- भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को हरे रंग का नंबर प्लेट दिया जा रहा है इन प्लाटों में हरे रंग के बैकग्राउंड और सफेद रंग के नंबर दर्ज किए जाते हैं.

काला रंग:- काले रंग नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को सेल्फ रेंटल व्हीकल के नाम से जाना जाता है.

लाल रंग:- शोरूम से निकलने के बाद जिस नंबर के साथ गाड़ी बाहर आती है वह लाल रंग के नंबर प्लेट से ही आती है. जिसे रजिस्ट्रेशन नंबर ऐड होता है.

ऊपर की तरफ तीर:- भारत में इस तरह के नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को भारतीय मिलिट्री के नाम से जाना जाता है. इस पर कल नंबर छापे होते हैं और बैकग्राउंड में पीले रंग का इस्तेमाल किया जाता है वहीं ऊपर की तरफ एक तीर का सिंबल भी दिखता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।