iPhone Price Comparison in Dubai : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि दुनियाभर में Apple के iPhone को काफ़ी पसंद किया जाता है. इसकी वजह ये हैं की Apple एक प्रीमियम ब्रैंड है, इसकी सॉफ़्टवेयर बेहतरीन होती है, साथ ही कैमरा क्वालिटी भी काफी दमदार होता है, इसकी रीसेल वैल्यू भी काफी अच्छी होती है. इसीलिए कंपनी हर साल iPhone सीरीज का नए मॉडल को लॉन्च करती है…..
ऐसे में अगर आप भारतीय हैं और Apple का कोई मॉडल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, कई बार ऐसा सुनने को मिलता है कि दुबई में iPhone का कीमत काफी कम होता है, लेकिन क्या ये सच है? अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो आज यहां आपको बताएंगे कि दुबई में iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro का कीमत क्या है…
आपको बता दे की दुबई और भारत में iPhone की कीमतों में अंतर विभिन्न मॉडलों के लिए अलग-अलग होता है. आमतौर पर दुबई में iPhone की कीमतें भारत की तुलना में कम होती हैं. यह अंतर विभिन्न कारणों से होता है, जैसे कि टैक्स, आयात शुल्क, और करेंसी एक्सचेंज रेट इत्यादि…
iPhone 16 Pro Max (256GB) की कीमतों की तुलना
- भारत में: ₹1,37,900
- दुबई में: 4,648 AED (लगभग ₹1,09,129)
- इस प्रकार, दुबई में यह मॉडल भारत की तुलना में लगभग ₹28,000 सस्ता है.
iPhone 16 Pro (256GB) की कीमतों की तुलना
- भारत में: ₹1,22,900
- दुबई में: 4,198 AED (लगभग ₹98,563)
- इस प्रकार, दुबई में यह मॉडल भारत की तुलना में लगभग ₹24,000 कम है.
सबसे जरूरी बात अगर आप दुबई से iPhone मंगवाते हैं तो आपको कस्टम ड्यूटी देनी पड़ सकती है, जो आपके कुल खर्च को बढ़ा देगी. दुबई से iPhone खरीदने पर आपको कुछ हज़ार बचाने की उम्मीद है, लेकिन इससे जुड़े कई जोखिम और परेशानियां भी हैं. जबकि, भारत में खरीदने से आपको वारंटी, सर्विसिंग और बैंक ऑफर्स जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं…..