सावधान! Ram Mandir के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी, क्या आपके पास भी आया ये QR कोड?

अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। यह कार्यक्रम बड़े भव्य तरीके से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री समेत कई बड़े दिग्गज शामिल होने वाले हैं। इस खास दिन को लेकर लोगों में पड़ा उत्साह दिखाई दे रहा है।

इसी बीच राम मंदिर को लेकर फ्रॉड किए जाने की भी खबर आ रही है। बता दें कि राम मंदिर के नाम पर श्रद्धालुओं को लूटने के चौंकाने वाले रैकेट का खुलासा हुआ है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ओर से इसको लेकर चेतावनी दी गई है।

कैसे हो रही है ठगी

लोगों को सोशल मीडिया पर मैसेज भेज कर राम मंदिर के लिए चंदा मांगा जा रहा है। उस मैसेज के साथ एक OR कोड भी भेजा जाता है। जिसके नीचे यह लिखा हुआ रहता है स्कैन कर पेमेंट करें। मैसेज भेजने वाले कहते हैं कि यह पैसा मंदिर निर्माण कार्य में लगाया जाएगा लेकिन यह बात बिल्कुल गलत है यह पूरा पैसा धोखाधड़ी करने वाले लोगों के अकाउंट में जा रहा है।

VHP के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कही यह बात

VHP के प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया साइट एक के माध्यम से एक पोस्ट करते हुए लोगों को इस फ्रॉड से बचने के लिए सावधान किया है। उन्होंने पोस्ट में उस मैसेज और स्कैनर की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि,”सावधान..!!

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से फर्जी आईडी बना कर कुछ लोग पैसा ठगी का प्रयास कर रहे है। @HMOIndi,@CPDelhi,@dgpup, @Uppolice को ऐसे लोगों के विरूद्ध विलम्ब कार्यवाही करनी चहिए”।

नहीं लिया जा रहा चंदा

विनोद बंसल ने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि, श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट या मंदिर के लोगों ने किसी को भी इस तरह से चंदा इकट्ठा करने का कार्य नहीं सौंपा है। इसलिए लोगों को सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि, “यह खुशी का मौका है। हम निमंत्रण भेज रहे हैं मगर किसी से दान नहीं ले रहे हैं”।