Manmohan Singh Net Worth : कितनी संपत्ति के मालिक थे मनमोहन सिंह, जानकर चौंक जाएंगे

Dr. Manmohan Singh Net Worth : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ मनमोहन सिंह का गुरुवार देर रात दिल्ली एम्स में निधन हो गया. बता दें कि अचानक तबियत बिगड़ जाने के कारण दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. मनमोहन सिंह 2004 से लेकर 2014 तक 2 बार प्रधानमंत्री रहे थे. इस दौरान उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के काम किया था.

ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आपको उनकी कुल संपत्ति के बारे में बताएंगे…बता दे की दिवंगत डॉ मनमोहन सिंह अपने पीछे पत्नी और 3 बेटियों को छोड़ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनमोहन सिंह के पास कुल 15 करोड़ 77 लाख की संपत्ति है. हालांकि, साल 2019 में राज्यसभा चुनाव के दौरान दिए हलफनामे के अनुसार उनका दिल्ली और चंडीगढ़ में एक-एक फ्लैट है. उनके पास 7 करोड़ 72 लाख 54 हजार 370 रुपए का नगद कैश था. 

यही नहीं डॉ मनमोहन सिंह के पास 3 लाख 86 हजार 500 रुपए की ज्वैलरी भी बताई गई है. इसके साथ ही साल 2013 में दिए हलफनामे के अनुसार, एक Maruti Alto 800 कार थी. दिल्ली और चंडीगढ़ के फ्लैट की कीमत 11 साल पहले करीब 8 करोड़ बताई गई थी. इसके साथ ही मनमोहन सिंह के SBI खाता में 3.46 करोड़ जमा और निवेश थे.