Friday, July 26, 2024
India

घर बनाना हुआ महंगा- 20 फीसदी तक बढ़े ईट सीमेंट के दाम, जानिए क्या है नई कीमत….

डेस्क : ऐसा कहा जाता है कि जीवन में लोगों की बुनियादी जरूरतें रोटी, कपड़ा और मकान हैं। लोग अपने सपनों का घर बनाने के लिए अपनी पूरी जिंदगी की कमाई लगा देते हैं। घर बनाने के लिए ईंट, रेत, सीमेंट और सरिया समेत कई सामग्रियों की जरूरत होती है।

लेकिन वर्तमान समय में लोगों को घर बनाना महंगा पड़ रहा है। घर बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं। आइए जानते हैं मकान निर्माण सामग्री की नई दरें और इनके बढ़ने के कारण।

मकान निर्माण सामग्री बेचने वाले एक कारोबारी का कहना है कि अभी दाम कम होने की कोई उम्मीद नहीं है लेकिन डर है कि दाम अभी और बढ़ेंगे। कारोबारी का कहना है कि तीन महीने पहले गिट्टी की कीमत 37 से 3800 रुपये प्रति 100 फीट यानी एक ट्रॉली मिलती थी, जबकि अब इसकी कीमत 43 से 4500 रुपये हो गई है। यही हाल मौरंग की कीमतों का भी है।

ढलाई के लिए मोटी मौरंग, ढलाई के लिए मीडियम तथा प्लास्टर के लिए बारीक मौरंग का प्रयोग किया जाता है। इनकी कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। मोटी मोरंग की कीमत 3200 से 3800 रुपये, मीडियम मॉडल 32 से 4000 रुपये और बारीक मोरंग इस समय 4500 से 5000 रुपये में उपलब्ध है, जबकि तीन महीने पहले इसकी कीमत 35 से 3800 रुपये थी।

इसके अलावा सीमेंट के दाम में भी तेजी देखी जा रही है। इनमें सबसे ज्यादा मांग दो बड़ी कंपनियों के सीमेंट की है। इनकी कीमतों में 30 से 40 रुपये प्रति बोरी की बढ़ोतरी हुई है। एक बैग में 50 किलो सीमेंट होता है। जो बोरी पहले 350 रुपये में बिकता था वह अब 380 से 390 रुपये का हो गया है। वहीं दूसरी कंपनी का सीमेंट बोरी अब 360 से 370 रुपये का हो गया है जबकि पहले इसकी कीमत 330 से 340 रुपये थी। मजदूरी लागत और ईंट की कीमत पर भी असर देखा जा रहा है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।