Friday, July 26, 2024
India

Ram Mandir : राम लला की आरती में शामिल होने के लिए बुक करें ऑनलाइन पास, जानें-प्रोसेस….

Ram Mandir : राम लला के अभिषेक में शामिल होने के लिए देशभर से रामभक्त तैयारी में जुट गए हैं। अंतिम संस्कार 22 जनवरी को होगा। इसके बाद 23 जनवरी से आम नागरिक भी राम लला के दर्शन कर सकेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, राम लला की श्रृंगार आरती सुबह 6.30 बजे, भोग आरती दोपहर 12 बजे और संध्या आरती 7.30 बजे होगी। ऐसे में अगर आप भी इन आरती में शामिल होना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप घर बैठे आरती के लिए पास बुक किया जा सकेगा।

आरती पास ऑनलाइन ऐसे बुक कर सकते हैं:-

अगर आप भी राम मंदिर जाकर भगवान राम की आरती में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पास लेना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट srjbtkshetra.org पर जाना होगा।

वेबसाइट पर जाते ही आपको यहां ‘रामलला की आरती का अनुभव लेने के लिए अपना पास आरक्षित करने के लिए यहां क्लिक करें’ लिखा हुआ दिखाई देगा। इसके बाद आपको इस पर क्लिक करना होगा। हालाँकि, आप यह प्रक्रिया आरती सेक्शन में जाकर भी कर सकते हैं।

फिर आपको नीचे आना होगा और यहां मांगी गई जानकारी भरनी होगी। सबसे पहले वह तिथि चुनें जिस दिन आप आरती में शामिल होना चाहते हैं। फिर आरती का प्रकार और श्रद्धालुओं की संख्या समेत अन्य जरूरी जानकारी भरें और फिर प्रोसीड पर क्लिक करें।

आरती पास ऑनलाइन बुक करने के बाद आपको आरती पास काउंटर पर जाना होगा। यहां से आप अपना शारीरिक आरती पास प्राप्त कर सकते हैं और फिर आरती में शामिल हो सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने साथ कोई आईडी प्रूफ जरूर रखें।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।