Ola Scooter की कीमतों में 25 हजार की हुई कटौती, जानिए- क्या है ऑफर!

Ola Scooter : इस समय लोग इलेक्ट्रिक सेगमेंट के टू व्हीलर खरीदने की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ाने के कारण लोग इन्हें खरीदने में ज्यादादिलचस्पी दिखा रहे हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत काफी ज्यादा होती है और दूसरी तरफ यह बिजली के कारण चार्ज होने पर अच्छी रेंज भी देते हैं। इनका खर्चा पेट्रोल के मुकाबले काफी कम हो जाता है।

अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर (EV Scooters) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपके लिए एक जबरदस्त ऑफर लेकर आए हैं जो इस समय लोकप्रिय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर OLA द्वारा अपने टू व्हीलर स्कूटर पर दिए जा रहे हैं। इस समय OLA के कई सारे मॉडल पर आपको लगभग ₹25000 तक की छूट मिल रही है। आइये जानते है इन ऑफर्स के बारे में….

Ola Electric ने घोषणा की है कि उन्होंने फरवरी महीने के लिए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें कम कर दी हैं। कंपनी की ओर से S1 Pro, S1 Air और S1 X+ की कीमतों में 25 हजार रुपये तक की कटौती की गई है। अब उनकी नई और अपडेटेड कीमत ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जारी कर दी गई है। आइये जानते है इनकी नई कीमत के बार में।

Ola Scooters के अपडेटेड प्राइस

OLA कंपनी द्वारा अपने तीन मॉडल पर बेस्ट ऑफर दिए जा रहे हैं जिनमें आपको शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, Ola S1 X+ की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम), Ola S1 Air शुरुआती कीमत 1,19,999 रुपये (एक्स-शोरूम) और Ola S1 Pro की 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। इसे लेकर कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने X पर एक पोस्ट शेयर की है।

OLA S1 रेंज

OLA EV की रेंज में अलग-अलग कीमत के 5 मॉडल उपलब्ध है। इनमें से सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर सेकंड जेनरेशन के S1 प्लेटफार्म पर आधारित है, जो S1 X (2 kWh), S1 X (3 kWh), S1 X+, S1 Air और S1 Pro विकल्प में उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि इसका एंट्री-लेवल ई-स्कूटर S1 X है।