Washington Sundar: बचपन में थे बहरें..मेहनत के दम पर गरीबी को पीछे छोड़ ऐसे बने स्टार क्रिकेटर, देखें – फैमिली फ़ोटो…

Washington Sundar : वाशिंगटन सुंदर आज किसी परिचय के मोहताज नही है, ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वाशिंगटन सुंदर ने मिले हुए मौके को बखूबी निभाया था और शार्दूल ठाकुर के एक बेहतरीन साझेदारी निभा कर भारतीय टीम को जीत की दहलीज पर ले गए थे. वाशिंगटन सुंदर ने आईपीएल के अलावा काउंटी क्रिकेट में भी अपनी दमदार खेल से सभी का ध्यान आकर्षित किया हैं।

Washington Sundar: बचपन में थे बहरें..मेहनत के दम पर गरीबी को पीछे छोड़ ऐसे बने स्टार क्रिकेटर, देखें - फैमिली फ़ोटो… 2
Washington Sundar: बचपन में थे बहरें..मेहनत के दम पर गरीबी को पीछे छोड़ ऐसे बने स्टार क्रिकेटर, देखें - फैमिली फ़ोटो… 4

वायरल हुआ था नो लुक सिक्स: अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जब वाशिंगटन सुंदर ने डेब्यू किया था तब नाथन लियॉन की गेंद पर उनका लांग ऑन पर नो लुक सिक्स शॉट काफी चर्चा में रह था, यहाँ तक कि दुनिया के दिग्गज स्पिनर की श्रेणी में शुमार नाथन लियॉन भी भौचक्के रह गए थे।

Washington Sundar: बचपन में थे बहरें..मेहनत के दम पर गरीबी को पीछे छोड़ ऐसे बने स्टार क्रिकेटर, देखें - फैमिली फ़ोटो… 3
Washington Sundar: बचपन में थे बहरें..मेहनत के दम पर गरीबी को पीछे छोड़ ऐसे बने स्टार क्रिकेटर, देखें - फैमिली फ़ोटो… 5

किस्मत का मिला साथ: वाशिंगटन सुंदर का टेस्ट डेब्यू किसी चमत्कार से कम नही था. सुंदर का टीम में नाम तक नही था लेकिन इस दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने के सिलसिले ने सुंदर का टेस्ट डेब्यू करवाया, आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के चोटिल हो जाने के बाद चौथे टेस्ट में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने बेहतरीन 92 रनों की पारी खेली थी

ये भी पढ़ें   बॉलीवुड महानायक Amitabh Bachchan की बेटी उधार लेकर चलाती थीं खर्चा, मां पर भी लगा चुकी हैं बड़ा आरोप..

सुमन सौरब

अपने आप को हारा हुआ इंसान.....लेकिन फिर भी जीतने की तमन्ना मे ????