Air Taxi : भारत में एयर टैक्सी का हुआ ट्रायल, महज 20 मिनट के चार्ज पर 300Km तक उड़ेगी..

Make in India Air Taxi : देश में अभी तक आप लोगों ने पेट्रोल-डीजल या फिर इलेक्ट्रिक से चलते हुए टैक्सी को तो जरूर देखा होगा. लेकिन अब वह दिन दूर भी नहीं जब हवाई जहाज की तरह टैक्सी भी आपको हवा में उड़ते दिखाई देगी. दरअसल, ऑटो एक्सपो 2025 में एक अनोखा उड़ने वाली टैक्सी ने पेश किया गया…

बता दे की रविवार को पहली एयर टैक्सी का ब्लूज एयरो (Air Taxi Blues Aero) का ट्रायल किया गया. यह एक बार में करीब 300Km तक उड़ सकेगी. इसमें 7 लोग आसानी बैठ सकेंगे. दिल्ली में प्रोटोटाइप पेश और ग्रेटर नोएडा के प्रगति मैदान में ट्रायल किया गया. उम्मीद है की 2025 के अंत तक यह एयर टैक्सी सेवा शुरू कर देगी…

जानकारी के मुताबिक, मेक इन इंडिया के तहत एयर टैक्सी ब्लूज एयरो (Air Taxi Blues Aero) को हैदराबाद में तैयार किया जा रहा है. यह हाइड्रोजन और बैटरी दोनों तरह से चलेगी. पहले चरण में 500 एयर टैक्सी तैयार की जाएंगी. यह एयर टैक्सी 250Kmph तक की रफ्तार से उड़ सकेगी और केवल 20 मिनट की चार्जिंग में एक ट्रिप के लिए तैयार हो जाएगी…

यह टैक्सी एक बार में 160Km की दूरी तक उड़ सकती है, इसका उपयोग 20-30Km की छोटी यात्राओं के लिए किया जाएगा. इसमें पायलट सहित 7 लोग बैठ सकेंगे, बताया कि वह 2028 तक फ्लाइंग टैक्सी सर्विस की शुरुआत बेंगलुरु से होग….