Saturday, July 27, 2024
India

जब अलमारी में मिला 250 साल पुराना नींबू, और बिका गया 1.5 लाख में, जानें – कैसे?

जब हम बाजार में नींबू (Lemon) खरीदने जाते हैं तो एक नींबू की कीमत 10 से 15 रूपए होती है। जब नींबू दो चार दिन पुराना होता है तो वह धीरे-धीरे सूखने लग जाता है। 10 से 15 दिन में नींबू (Lemon) पूरी तरह से सूख जाता है। यदि आपको कोई सुखी नींबू खरीदने बोले तो क्या आप खरीदोगे।

इसका जवाब ना ही होगा। लेकिन आज हम आपको ऐसी नींबू के बारे में बताएंगे जो 285 सालों के बाद लाखों रुपए में बिकी है। यह नींबू 19वीं सदी की एक अलमारी में पाई गई जिसे नीलामी के लिए लाया गया था।

लगभग डेढ़ लाख रुपए में बिका 285 साल पुराना नींबू

285 साल पुराना यह नींबू £1,416 (लगभग 1,48,000) में बिका। अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट UPI की रिपोर्ट के अनुसार 285 साल पुराना नींबू एक 19वीं सदी की अलमारी में पाया गया। यह अलमारी इंग्लैंड के श्रापशायर में ब्रेटेल्स नीलामीकर्ताओं के पास एक परिवार की ओर से लाया गया था। जो उन्हें अपने चाचा की तरफ से विरासत में मिली थी।

अलमारी से मिला ढाई सौ साल पुराना नींबू

नीलामी के लिए लाई गई अलमारी के अंदर यह नींबू तब मिला जब एक विशेषज्ञ कैबिनेट की तस्वीर खींच रहा था। नीलामीकर्ताओं को इस नींबू की उम्र पता करने में कोई परेशानी नहीं हुई क्योंकि नींबू पर कुछ ऐसा लिखा था जिससे आसानी से नींबू की उम्र का पता चल गया।

नींबू पर लिखा, ‘श्री पी लू फ्रेंचिनी द्वारा 4 नवंबर 1739 को मिस ई बैक्सटर को दिया गया’। नीलामीकर्ता डेविड ब्रेटेल ने कहा कि, हमने सोचा कि हम थोड़ा मजा करेंगे और इस नींबू (Lemon) को £40-£60 (4200 रूपए) तक नीलामी करेगे। लेकिन यह ज्यादा में बिकी।

यह भी पढ़ें : खुशखबरी! दर्द, बुखार समेत ये 39 दवाइयां हुईं सस्ती, केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत….

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।