Friday, July 26, 2024
Business

Ayushman Card : अब बड़े अस्पताल में भर्ती नहीं हो सकते आयुष्मान कार्ड धारक, जानें – कैसे?

Ayushman Card : केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों के हित में कई सारी योजना चलाई जा रही है। इस तरह से सरकार अलग-अलग चीजों के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की गई है। स्वास्थ्य हर किसी के जीवन में महत्व रखता है और हर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य को लेकर हमेशा चिंता में रहता है।

इसलिए केंद्र सरकार ने साल 2018 में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) की शुरुआत की है। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ होने वाले व्यक्ति को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है।

लेकिन आपको ये जानकारी जरूर होनी चाहिए कि आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) के जरिये आप हर किसी बड़े अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट नहीं हो सकते है। आइये आपको बताते है इस पूरी योजना के बारे में….

हर अस्पताल में नहीं हो सकता इलाज

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत लाभ लेने के लिए आप किसी भी मनचाहे बड़े अस्पताल में इलाज के लिए नहीं जा सकते है। आप उन्ही हॉस्पिटल में इलाज करवा सकते है जो आयुष्मान भारत योजना के तहत लिस्ट किए गए है।

उदाहरण के तौर पर जैसे आपके शहर में बड़ा अस्पताल है। लेकिन वह अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध नहीं है तो आपके पास आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) होने के बाद भी आप इसमें इलाज नहीं करवा सकते है। आयुष्मान भारत योजना के तहत किन-किन अस्पतालों में इलाज करवाया जा सकता है। उसकी सूची ऑनलाइन उपलब्ध है आप चाहें तो नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर भी इस बारे में जानकारी ले सकते है।

इन बीमारियों का नहीं करवा सकते इलाज

आप आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) से उन्हीं अस्पतालों में इलाज करवा सकते है जो आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध है। आप इसमें सभी बीमारियों का इलाज भी नहीं करवा सकते है। सरकार ने इसी साल 196 बीमारियों को प्राइवेट अस्पतालों में से आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत इलाज की सूची से हटा दिया है।

आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार ने पहले ही 1760 बीमारियों को सूचीबद्ध कर रखा है। लेकिन इनमें से अब 196 बीमारियों का इलाज नहीं होगा। इनमे मोतियाबिंद, मलेरिया, गैंग्रीन जैसी बीमारियां शामिल है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।