Thursday, July 25, 2024
India

खुशखबरी! दर्द, बुखार समेत ये 39 दवाइयां हुईं सस्ती, केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत….

Medicine Price News : दवाओं (Medicine) के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना महामारी के बाद दावों के दामों में दोगुना ज्यादा की बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन अब इसको लेकर सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार के द्वारा कई दवाओं के दाम सस्ते किए गए हैं। जिसमें शुगर, दर्द, बुखार, हार्ट, जोड़ों के दर्दनीवारक तेल, इन्फेक्शन जैसी दवाओं को शामिल किया गया है।

दवाओं के दाम हुए सस्ते

प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार (Medicine Price News) ने 39 फॉर्मूलेशन के दाम तक किए है। उसके साथ ही चार स्पेशल फीचर उत्पादों को मंजूरी भी मिली है। एनपीपीए ने अधिसूचना जारी करके इस बात की जानकारी दी है कि कौन सी दवाओं के दाम घटाए गए हैं। इसमें डायबिटीज (Diabetes), पेन किलर (Pain Killer), बुखार (Fever)और हार्ट, जोड़ो के दर्द की दवा का नाम शामिल है। इसके साथ ही चार स्पेशल फीचर उत्पादों को भी मंजूरी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें: हफ्ते में 4 दिन काम… 3 दिन आराम, जानिए-० कहां मिल रहा इस नौकरी का ऑफर?

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।