Friday, July 26, 2024
Entertainment

Heeramandi OTT Release : कब रिलीज होगी 200 करोड़ के बजट में बनी वेब सीरीज ‘हीरामंडी’? जानें –

Heeramandi OTT Release Date : मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अब OTT डेब्यू करने जा रहे हैं. उनकी वेब सीरीज ‘Hiramandi’ The Diamond Bazaar की रिलीज डेट जानने के लिए फैन्स बेहद एक्साइटेड थे. हाल ही में “Hiramandi: The Diamond Bazaar” की प्रीमियर की तारीख घोषित कर दी गई. आपको बता दें कि ये वेब सीरीज 1 मई 2024 से OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम होने वाला है.

Netflix India के आयोजित किए कार्यक्रम में अदिति राव हैदरी को छोड़कर ‘Hiramandi’ की पूरी स्टार कास्ट के साथ मिलकर ‘Hiramandi’ की रिलीज डेट अनाउंस की. इस दौरान होस्ट सचिन कुंभार (Sachin Kumbhar) ने अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) की शादी की खबर को कंफर्म करते हुए कहा कि शादी की वजह से अदिति शामिल नहीं हो पाईं हैं.

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने कहा,-

अपने करियर में मैंने आज तक कई बड़ी-बड़ी फिल्में बनाई हैं. क्योंकि मुझे इस तरह की बड़ी फिल्में बनाना पसंद है. अब ‘Hiramandi’ से मैं OTT की दुनिया में एंट्री कर रहा हूं. मैंने कोशिश की है कि यहां भी मैं थोड़ा आगे बढूं।

संजय लीला भंसाली

आपको बता दें कि ये OTT की सबसे महंगी सीरीज होने वाली है. रिपोर्ट की मानें तो इसका बजट लगभग 200 करोड़ रुपये है.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।