Friday, July 26, 2024
Entertainment

अक्षय-टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘Bade Miyan Chote Miyan’ में हुई ये बड़ी गलतियां…

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)की छोटे मियां बड़े मियां (Bade Miyan Chote Miyan) ईद के एक दिन पहले यानी की 10 अप्रैल को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी वैसे तो यह फिल्म लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई है लेकिन फिर भी कई ऐसे रिव्यू है जो यह बताते हैं की फिल्म में इन चीजों की कमी खल गई है आई इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन गलतियों के बारे में बताते हैं।

गाने और म्यूजिक

वैसे तो यह फिल्म 1998 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और गोविंदा की छोटे मियां और बड़े मियां से बिल्कुल अलग है, लेकिन दर्शकों को लग रहा था जिस तरह उसे फिल्म के गाने सुपर डुपर हिट हुए थे उन गानों को लोग आज भी सुनते हैं वैसे ही इस फिल्म के गाने भी हो सकते थे लेकिन फिल्म के म्यूजिक और गानों में वो मजा दर्शको को नहीं मिला।

सेंसलेस ड्रामा स्टोरी

इस फिल्म में कई ऐसे साइंस दिखाए गए हैं जिसे देखने के बाद दर्शन सच में पड़ गए कि यह क्या हो रहा है यह ज्यादा दिखा दिया, जैसे कि इंसान के क्लोन को चोट न लगना, या फिर एक सीन में दिखाया गया है कि इंडिया से घोड़े लेकर फाइटर जेट से बड़े मियां छोटे मियां अफगानिस्तान जाते हैं, फिर उन घोड़ों पर बैठकर एक रेस्क्यू मिशन करते है, यह सारे साइंस दर्शकों को काफी ज्यादा बकवास लगे।

देश भक्ति के वहीं पुरानी स्टोरी

जैसे-जैसे समय बदलता है लोगों का देखने का नजरिया भी बदलता जा रहा है ऐसे में नई फिल्मों में लोग अक्सर यह देखना चाहते हैं कि आखिर इस फिल्म में खास क्या है इस फिल्म में की स्टोरी बाकी फिल्मों से अलग कैसे हैं, लेकिन दर्शकों को इस बात की भी कमी बड़े मियां चोटे मियां की फिल्म में खल गई है, इस फिल्म में देशभक्ति का वही पुराना घिसा पिटा फार्मूला उसे किया गया है फिल्म के डायलॉग भी घिसे पिटे ही लग रहे हैं।