ये है साउथ 5 सबसे महंगी फ़िल्में- बजट इतना कि Bollywood की सालभर की कमाई भी फीकी….

Most Expensive Film South Industry : बॉलिवुड और साऊथ की फिल्मे यूं तो देखने में काफी धमाकेदार लगती है फिल्म के एक्शन सीन, बीएफएक्स सब शानदार लगते है, और इनमे काफी खर्चा भी होता है, कभी-कभी तो इन फिल्मों को बनाने के चक्कर में मेकर्स की जब भी खाली हो जाती है, आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जिसमें मेकर्स को काफी खर्च उठाना पड़ा।

साहो (SAAHO)

प्रभास(Prabhas) और श्रद्धा कपूर(Shraddha Kapoor) की फिल्म ‘साहो’ को बनाने में मेकर्स ने 350 करोड़ रूपए खर्च किए थे।

आदिपुरुष (Adipurush)

प्रभास(Prabhas)और कृति सेनॉन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को मेकर्स ने 500 करोड़ रुपए में बनाया था।

पुष्पा 2 (Pushpa 2: The Rule)

अल्लू अर्जुन(Allu Arjun)) और रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandanna)स्टारर फिल्म पुष्पा 2 का बजट 500 से 600 करोड़ के बीच का बताया जा रहा है।

जवान (JAWAN)

शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) की धमाकेदार एक्शन मूवी जवान(JAWAN) में मेकर्स ने 340 करोड रुपए खर्च किए थे।

आरआरआर (RRR)

राम चरण(Ram Charan) और जूनियर एनटीआर(N. T. Rama Rao Jr.) स्टारर फिल्म आरआरआर(RRR) को 550 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया था।