Poonam Pandey : यूपी में पैदा हुईं, वर्ल्ड कप के दौरान मिली शोहरत, 32 साल की उम्र में हुई दर्दनाक मौत…

Poonam Pandey : 2 फरवरी यानी कि आज एक ऐसी खबर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आई जिसने लोगों को हैरान कर दिया। यह खबर थी अभिनेत्री पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत। जी हां, जानी-मानी अभिनेत्री पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर की वजह से निधन हो चुका है।

इस बात की खबर उनकी टीम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। कानपुर में जन्मी पूनम पांडे (Poonam Pandey) का कैरियर विवादों से भरा रहा। वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें पहचान मिली। तो चलिए जानते हैं अभिनेत्री पूनम पांडे (Poonam Pandey) के बारे में।

मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत

पूनम पांडे (Poonam Pandey) कानपुर की रहने वाली थी। उन्होंने अपनी पढ़ाई कानपुर से ही की। 18 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना कदम रखा। देखते ही देखते वे कैलेंडर गर्ल की मॉडल बन गई।

फिल्मों में भी आजमाया हाथ

मॉडलिंग के क्षेत्र में सफलता पाने के बाद पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने एक्टिंग की दुनिया में एंट्री मारी। उन्होंने नशा फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उसके बाद उन्होंने द जर्नी आफ कर्मा,दिल बोले हडिप्पा, मालिनी एंड कंपनी जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।

12 दिन में टूटी शादी

पूनम पांडे (Poonam Pandey) का जीवन काफी विवादित रहा। उनकी शादी भी विवादों में रही। साल 2020 में पूनम पांडे ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे के संग शादी रचाई। लेकिन शादी के महज 12 दिन बाद ही उनके रिश्ते में कड़वाहट आ गईं। पूनम पांडे ने अपने पति पर मारपीट के आरोप लगाए। जिसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि कुछ समय के बाद उन दोनों के बीच पैचअप हो गया।

2011 वर्ल्ड कप के दौरान सुर्खियों में आई पूनम पांडे

वैसे तो पूनम पांडे (Poonam Pandey) अक्सर सुर्खियों में रहती थी। मगर पहली बार वे चर्चा में तब आई जब उन्होंने साल 2011 वर्ल्ड कप के दौरान यह ऐलान किया कि यदि टीम इंडिया जीत जाती है तो वह अपने कपड़े उतार देगी। लेकिन उन्होंने ऐसा किया नहीं।

यह भी पढ़ें: Poonam Pandey जीती थीं ऐसी आलीशान जिंदगी, इस तरह करती थीं कमाई…..