Poonam Pandey जीती थीं ऐसी आलीशान जिंदगी, इस तरह करती थीं कमाई…..

Poonam Pandey Lifestyle : जानी-मानी अभिनेत्री पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत ने लोगों को हैरान करके रख दिया है। 32 साल की अभिनेत्री इस दुनिया को अलविदा कह गई है। आपको बता दें कि पूनम पांडे का निधन सर्वाइकल कैंसर से हुआ है।

उनकी मौत के बाद लोग उनके बारे में जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है। लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर पूनम पांडे (Poonam Pandey) कितनी संपत्ति की मालकिन थी। उनकी लाइफस्टाइल कैसी थी।

कई फिल्मों में किया काम

पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया। पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने मैगजीन फोटोशूट से भी काफी पैसे कमाए। अभिनेत्री पूनम पांडे (Poonam Pandey) को लग्जरी गाड़ियों का शौक था। वह मुंबई के पॉश इलाके में रहती थी। पूनम पांडे के कमाई का मुख्य जरिया उनका ऐप था। अपने ऐप के माध्यम से वह अच्छी खासी कमाई कर लेती थी।

कितनी संपत्ति की मालकिन थी पूनम पांडे

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पूनम पांडे(Poonam Pandey) की कुल संपत्ति 52 करोड़ रुपए बताई गई है। उन्होंने नशा, आ गया हीरो, द जर्नी ऑफ़ कर्मा जैसी फिल्मों में काम किया। जिससे उन्होंने अच्छे खासे पैसे कमाए। इसके अलावा पूनम पांडे कहीं टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं। इससे भी उनकी अच्छी खासी कमाई हुई है।

पूनम पांडे टेलीविजन के रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रही। उन्होंने भोजपुरी फिल्म अदालत में भी काम किया। जिसके लिए उन्हें अच्छा खासा पैसा मिला। वह आखरी बार कंगना रानौत के शो लॉकअप में नजर आई थी। जिसमें उन्हें हर हफ्ते 3 लाख रूपए का भुगतान किया जाता था। जैसा कि हमने आपको बताया पूनम पांडे (Poonam Pandey) का एक ऐप भी था जिसमें 32 लाख पैड सब्सक्राइबर थे। यह उनके कमाई का मैन सोर्स था। यहां से वे अच्छी खासी कमाई कर लेती थी।

यह भी पढ़ें: Poonam Pandey Death : क्या है पूनम पांडे की मौत की वजह? जान लें कितनी खतरनाक है ये बीमारी….