बेटे की जुदाई में चल बसी मां

छौड़़ाही (बेगूसराय) : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के सिहमा पंचायत के रामपुर कचहरी गांव से एक बालक चार दिन से लापता है। लापता बालक के नहीं मिलने के वियोग में उसकी माता ने आज अपने प्राण त्याग दिए। घटना से गांव के लोग काफी मर्माहत हैं।इस संदर्भ में रामपुर कचहरी गांव के वार्ड सदस्य नंदन कुमार सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर नौ निवासी राम नरेश महतो का पुत्र विमलेश कुमार 25 जुलाई से अपने घर से लापता है। विमलेश कुछ मंदबुद्धि है ।

उसी दिन उसे सिहमा चौक पर 3:00 बजे दिन में देखा गया उसके बाद काफी खोजबीन किया परंतु, बालक विमलेश का कोई पता नहीं चल सका। इस संदर्भ में छौड़ाही ओपी में भी सनहा दर्ज कराया गया था। वार्ड सदस्य ने बताया कि पुत्र के गायब होने के बाद से उसकी मां रेणु देवी काफी परेशान रह रही थी। बुधवार की सुबह पुत्र वियोग में लापता बालक विमलेश की मां ने प्राण त्याग दिए । ग्रामीणों का कहना था कि महिला काफी भावुक थी कई बार स्थानीय छौड़ाही पुलिस को अपने पुत्र को खोज देने की गुहार लगा चुकी थी। लेकिन पुलिस प्रशासन ने खोजबीन करने का कोई प्रयास नहीं किया। दूसरी तरफ पुत्र वियोग में महिला की मौत के बाद सिहमा पंचायत के मुखिया पवन कुमार साहू ने वहां पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया एवं 4100 रुपए नगद देकर सहायता प्रदान की।

मुखिया ने बताया कि प्रशासन से लापता बालक को जल्द से जल्द खोजने एवं उसके स्वजनों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की गई है। इस संबंध में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ने बताया कि बालक की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है। पता चलते ही उसे स्वजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।