Thursday, July 25, 2024
Business

PMSBY : महीने के महज 2 रुपये खर्च पर पाएं 2 लाख तक का इंश्योरेंस, जानें- इसके बारे में….

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana : आप लोगों ने कई बार देखा होगा कि रोजाना काफी सारी दुर्घटना होती है जिनमें कई लोगों की जान भी चली जाती है। कई लोग दुर्घटना के कारण मर जाते हैं तो कुछ लोग विकलांग भी हो जाते हैं।

विकलांग होने के बाद व्यक्ति को आर्थिक समस्या काफी ज्यादा होने लगती है और पैसे कमाने में भी उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों की इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक ऐसी योजना की शुरुआत की है जो उन्हें आर्थिक मदद देती है।

सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का नाम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) है। सरकार की इस योजना में आप सालाना ₹20 देकर 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप इस बीमा योजना में नामांकित होते हैं तो आपको हर दिन ₹2 से भी कम की बचत करनी होगी। आइये जानते है इस कड़ी में इस योजना के बारे में विस्तार से….

अगर आप भी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता देती कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 70 साल तक हो सकती है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के अंतर्गत लाभ लेने वाले किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में उसके द्वारा बनाए गए नॉमिनी को 2 लाख रुपये मिलते है। लेकिन अगर दुर्घटना के दौरान बीमाधारक आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है तो ऐसी स्थिति में उसे 1 लाख रुपये दिए जाते है। लेकिन अगर बीमाधारक दुर्घटना के दौरान पूरी तरह से विकलांग हो जाता है तो उसे बीमा के 2 लाख दिए जाते हैं।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) सरकार द्वारा देश के असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए शुरू की गई है। ये योजना उनके लिए काफी फायदेमंद है। भारत देश में कई सारे ऐसे लोग हैं जो इस योजना के तहत नामांकित हैं और इसका लाभ ले रहे हैं।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।