Thursday, July 25, 2024
Education

12वीं के बाद कैसे बने डॉक्टर और इंजीनियर? जानें- क्या है NEET और JEE एंट्रेंस एग्जाम…

हर माता-पिता का एक सपना होता है कि उनका बेटा डॉक्टर इंजीनियर बने.. लेकिन, कई बार आर्थिक तंगी होने के चलते यह सपना पूरा नहीं हो पता है। लेकिन, वो कहते हैं ना जिसके पास काबिलियत है वह कोई भी सपनों पूरा कर सकता है।

जी हां..जो बच्चा पढ़ने में तेज है, उसे डॉक्टर और इंजीनियर बनने में कोई कठिनाइयां नहीं होगी। बस उसे एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा। आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से NEET और JEE के बारे में बताइए। जो भारत सरकार द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाती है। जिसमें मेधावी छात्र परीक्षा पास कर अच्छे कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं।

आपको बता दे की NEET और JEE दोनो की ना किसी प्रकार का कोर्स है और ना ही इसमें साल निर्धारित है यह एक तरह की एंट्रेंस परीक्षा है. जिसके माध्यम से आप एक बेहतरीन कॉलेज उच्च स्तर की शिक्षा पाने का एक जरिया है। तो आई बात करते हैं कि आखिर नीट(NEET) और जेईई JEE की परीक्षा क्या है और इन्हें क्यों करना चाहिए।

नीट NEET (National Eligibility cum Entrance Test)

यदि आप एक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपको नीट(NEET) का एग्जाम क्लियर करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. क्योंकि इसके बाद ही आपकी प्रैक्टिस शुरू होती है नीट (NEET) के इस परीक्षा को पास करने के बाद ही आपको किसी MBBS कॉलेज में एडमिशन मिलता है.

आपको बता दें नीट (NEET) एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और बीवीएससी और एएच सीटों पर प्रवेश के लिए परीक्षा के लिए आयोजन किया जाता। सरल शब्दों में बताएं तो नेट के लिए आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी आदि विश्व की तैयारी करनी पड़ती है। NEET परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इसमें जनरल कैटेगरी के छात्रों को न्यूनतम 620 या उससे अधिक स्कोर आने चाहिए। वहीं, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 575 या उससे अधिक नंबर लाने चाहिए।

जेईई JEE (Joint Entrance Examination)

जेईई(JEE) राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है, यदि आप इंजीनियर बनना चाहते हैं और इंजीनियरिंग में अपना एक अच्छा करियर बनाना चाहते हैं तो आपको जेईई(JEE) की परीक्षा पास करना बहुत ज्यादा जरूरी है ताकि इस परीक्षा को पास करने के बाद आप एक उच्च स्तर के कॉलेज में एडमिशन ले सके,जेईई(JEE) एक प्रकार का राष्ट्रीय स्तर एंट्रेंस एग्जाम है जिसे पास करना बहुत ज्यादा मुश्किल है।

जेईई(JEE) की परीक्षा में बैठने के लिए आपका 11th एवं 12th Physics, chemistry, Maths से पास करना जरूरी है, जेईई(JEE) की परीक्षा में आपकी स्कोर आपका कॉलेज डिसाइड करते हैं लेकिन यदि अच्छा स्कोर प्राप्त किया है तो NIT, IIIT जैसे प्रतिष्ठित college में admission मिल सकता हैं, आपको बता दे यदि आप 12 कक्षा में है तो आप उसी समय से अगले 3 वर्षों तक आप JEE Main की exam दे सकते हैं | साल में 2 बार ये परीक्षा आयोजित की जाती है, इस तरह से आप अधिकतम 6 बार यह exam दे सकते हैं |

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।