सर्दी में कितना होना चाहिए Refrigerator का टेंपरेचर? नहीं ध्यान दिया तो खराब होना तय….

Refrigerator Temperature : चाहे गांव हो या शहर आजकल हर जगह और हर घर में फ्रिज का इस्तेमाल होने लगा है। लेकिन सालों से फ्रिज का इस्तेमाल कर रहे हैं लोगों को भी इसके बारे में कुछ बातें पता नहीं होती है।फ्रिज को सही टेंपरेचर पर रखने की है। बदलते हुए मौसम के साथ ही फ्रिज को भी अलग-अलग टेंपरेचर पर रखना जरूरी है। लेकिन कई बार लोग ऐसा करना भूल जाते हैं।

एक तरह से बाहर का मौसम और तापमान बदलता है लेकिन फ्रिज का तापमान हमेशा एक जैसा बना रहता है और वह खाने को एकदम फ्रेश रखता है। लेकिन इसके लिए फ्रिज के अंदर का तापमान भी एकदम सही तरीके से सेट होना चाहिए। नहीं तो आपका फ्रिज के अंदर रखा हुआ दूध दही बना सकता है और टमाटर सॉस जम सकता है। इन परिस्थितियों से बचने के लिए फ्रिज में रेगुलेटर होता है।

वैसे ज्यादातर मॉडर्न फ्रिज में रेगुलेटर में पहले से ही अलग-अलग मौसम के लिए मार्किंग दी गई रहती है। लेकिन हर कंपनी के फ्रिज में अलग-अलग मार्किंग नहीं दी होती है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सर्दियों के मौसम में आपको फ्रिज का टेंपरेचर कितना रखना चाहिए? आपको यह जानना इसलिए जरूरी है क्योंकि अब देश के लगभग सभी इलाकों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है।

कितना होना चाहिए तापमान?

सर्दियों के मौसम में फ्रिज का तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस से लेकर 3.3 डिग्री सेल्सियस तक होना चाहिए। इस तापमान पर खाना जल्दी खराब नहीं होता है और बिजली की बचत भी होती है। इसका मतलब आपका बिजली बिल भी कम आता है।